राजनीति के रंग में रंगा होली, निरहुआ ने कहा कैसन होत आज के होली 'लाठी चले या गोली'

भोजपुरी सिंगर व एक्टर निरहुआ (Nirahua) का गाना 'बुरा न मानो होली है' की काफी चर्चा हो रही है. महज कुछ ही दिनों में यह गाना यूट्यूब पर छा चुका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 01:30 PM IST
  • निरहुआ का नया होली सॉन्ग कंट्रोवर्सी में
  • मोदी की तारीफ करते आए नजर
राजनीति के रंग में रंगा होली, निरहुआ ने कहा कैसन होत आज के होली 'लाठी चले या गोली'

नई दिल्ली: होली आने वाला है और उससे पहले हर भोजपुरी सिंगर एक से बढ़कर एक होली सॉन्ग रिलीज कर रहा है. इसी बीच दिनेश लाल यादव (Dinesh lal Yadav) यानी निरहुआ (Nirahua) ने भी अपना नया होली सॉन्ग रिलीज किया है.

निरहुआ का यह गाना सिर्फ होली सॉन्ग नहीं है बल्कि राजनीति के रंग से रंगा हुआ है. भोजपुरी (Bhojpuri Song) सिंगर व एक्टर निरहुआ का बुरा ना मानों होली है गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने की लाइन की तरह ही पूरा गाना फिल्माया गया है.

गाने की शुरुआत एक मीडिया रिपोर्टर के साथ होती है जो कहता है कि देखते हैं इस बार कि होली कैसी होगी, लाठी चलेगी या गोली चलेगी. इसके साथ ही कहता है कि हर पार्टी अपने पार्टी के रंग के अनुसार गुलाल लगाएगा.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 15 में लगेगा हसीनों का मेला, कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट.

मोदी की तारीफ और दूसरे पार्टी पर हमला
जहां निरहुआ (Nirahua Bhojpuri Holi Song) अपनी पार्टी बीजेपी के रंग में रंगे हुए हैं. निरहुआ अपने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी करते दिख रहे हैं. गाने में बीजेपी को हराने के लिए कैसे तमाम राजनीतिक पार्टी लगे हुए हैं इस पर जोर दिया गया है. राजनीतिक पार्टियों के समीकरण पर फिल्माया यह गाना बहुत मजेदार है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

गाने को लेकर काफी बवाल मच सकता है क्योंकि इसमें समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और मायावती के नाम को भी लाया गया है.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट लुक से Nora Fatehi ने बटोरी सुर्खियां, व्हाइट कपड़े में दिखीं गजब की ग्लैमरस.

अक्षरा सिंह का खास मैसेज
'बुरा न मानो होली है' गाने में अक्षरा सिंह की एंट्री भी खास रही. एक्ट्रेस गाने के लास्ट में बताती हैं कि कैसे हमें वोट सोच समझकर देना चाहिए.  महज कुछ ही दिन में गाने को 46 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़