मुंबई: ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) रिलीज की गई थी.
फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना दिए. वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बनाए गए. एक्टर के फैंस को तो फिल्म बहुत पसंद आई लेकिन लगता है फिल्म समीक्षकों को फिल्म शायद कुछ खास पसंद नहीं आई.
ये भी पढ़ें-मल्लिका शेरावत ने नेपोटिज्म पर कसा तंज, बताई अपनी पूरी जर्नी.https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/viral-news/mallika-sherawat-speak-up-on-nepotism-in-bollywood-and-mention-her-journey/903176
तमाम आलोचनों के बाद ओवरसीज के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है. फिल्म रिव्यू से लेकर फिल्म के लीक होने तक पर सलमान खान नजर रखे हुए हैं. ट्वीट कर के समय-समय पर सलमान जानकारी देते रहते है.
वहीं हाल ही में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यंग जेनरेशन को देखते हुए मुझे भी खुद को उसी तरह से पर्दे पर दिखाना होता है. 55 साल की उम्र में मुझे 14-15 साल की उम्र के एक्टर की तरह काम करना पड़ता है. क्योंकि हमारे सामने ऐसे एक्टर हैं.
ये भी पढ़ें-गंभीर बीमारी से जूझ रही सुमोना ने इस हालात में भी फैंस को किया इंस्पायर.
इसी के साथ सलमान ने बोला कि मैं अपनी हर फिल्म को जॉब की तरह नहीं लेती बल्कि 24 घंटे सातों दिन इसके लिए मेहनत करता हूं. इसके बावजूद अगर दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और फिल्म फ्लॉप साबित होती है तो मैं अगली फिल्म में और मेहनत करूंगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.