नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) 62 वर्ष की उम्र में भी काफी फिट नजर आते हैं. उन्हीं की तरह उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanyata Dutt) और बेटी त्रिशाला दत्त (Trisha Dutt) भी फिटनेस फ्रीक हैं. संजय दत्त की पत्नी उनसे 19 साल छोटी हैं, वहीं दोनों को फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर जाना जाता है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कड़ी मेहनत करती दिख रही हैं और जिम में पसीने बहा रही हैं.


ये भी पढ़ें-असली सैनिकों और हथियारों के साथ बनी थी फिल्म 'बॉर्डर', ये किस्से कर देंगे आंखें नम.


एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा मंडे मोटिवेशन. उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं लेकिन एक ऐसे शख्स ने भी उनकी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया. संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए हार्ट वाली इमोजी बनाई है.



ये भी पढ़ें-इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं 'बिग बॉस' फेम अभिनव शुक्ला, दो दशक बाद किया खुलासा.


बता दें कि मान्यता 43 साल की हैं लेकिन उनका कर्व और फिगर हर किसी को इंस्पिरेशन दे रहा है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.