नई दिल्ली: बॉलीवुड में 'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) आज अपनी एक्टिंग के जरिए एक अलग पहचान हासिल कर चुकी हैं. सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आमिर खान (Aamir Khan) के फेमस सॉन्ग 'राधा कैसे ना जले' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
'दंगल गर्ल' ने किया डांस
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के मशहूर सॉन्ग 'राधा कैसे ना जले' पर डांस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- क्या इरफान खान को भूल गए हैं उनके बेटे बाबिल खान? पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
'राधा कैसे ना जले' सॉन्ग पर सान्या ने किया डांस
हाल ही में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सान्या आमिर खान (Aamir Khan) की साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' के गीत 'राधा कैसी ना जले' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्हें इस गाने पर हिप हॉप स्टाइल में डांस करते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- इन चार सितारों के सामने दबंग सलमान खान झुका कर रखते हैं अपना सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में 'Sha' #throwback लिखा है. फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. भले ही यह वीडियो पूराना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको काफी पसंद किया जा रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'पगलैट' रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.