सपना चौधरी को याद आए पुराने दिन, कहा- `हम न औकात भूले हैं और न भूलेंगे`
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी औकात ना भूलने की नसीहत दे ही हैं.
नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने दम पर आज एक मुकाम हासिल किया हैं. वह अपने डांस और सॉन्ग की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सपना के लिए इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं था, उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किए हैं और आज मेहनत से अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी हैं.
बैक-टू-बैक सुपरहिट गाने रिलीज कर रही हैं सपना
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने जबरदस्त डांस मूव्स के कारण वो अपने फैंस का दिल धड़काती रहती हैं. उनके स्टेज शोज देखने के लिए आज भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. हरियाणावी क्वीन इस समय बैक-टू-बैक सुपरहिट गाने रिलीज कर रही हैं. एक बार फिर सपना ने अपने डांस के जरिए फैंस को मदहोश कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 'द फैमिली मैन 2' पर बढ़ा विवाद, अब तमिलनाडु सरकार ने की बैन लगाने की मांग
एक ही वीडियो में सपना के दो रूप आए नजर
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके दो रूप नजर आ रहे हैं, एक तो अभी का और एक उस वक्त का जब सपना चौधरी स्टेज शो किया करती थीं. इस वीडियो में सपना एक डायलॉग पर लिपसिंग करती नजर आ रही हैं.
सपना ने दी औकात ना भूलने की नसीहत
वीडियो में कहा जा रहा है, 'ये अपुन का औकात है, इंसान को कभी अपना औकात नहीं भूलना चाहिए.' वीडियो शेयर करते हुए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कैप्शन में लिखा, 'हम न भूले हैं और न भूलेंगे'. सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- हिना खान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, मां से किया आंसू पोंछने का वादा
वीडियो को मिले कई व्यूज
फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को 69 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.