कोरोना वैक्सीन लगवाने से डरी बुजुर्ग महिला, हेल्थ वर्कर्स की टीम को देख टंकी के पीछे छिपी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगवाने के डर से घर में रखी पानी की टंकी के पीछे छीप जाती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 02:24 PM IST
  • वैक्सीन से डरी बुजुर्ग महिला टंकी के पीछे छिपी
  • बोलीं- 'हम टीका ना लगवाई', वीडियो वायरल
कोरोना वैक्सीन लगवाने से डरी बुजुर्ग महिला, हेल्थ वर्कर्स की टीम को देख टंकी के पीछे छिपी

नई दिल्ली: इस समय पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से काफी परेशान है. कोरोना महामारी के इस दौर में लोग अपना खास ध्यान रख रहे हैं. इन दिनों कोविड से बचने के लिए सभी लोग सेनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. ताकि, इस महामारी से लोगों को कोई खतरा न रहे. इसके अलावा लोग वैक्सीन (Corona Vaccination) पर ध्यान दे रहे हैं. 

इकदिल इलाके में पहुंची हेल्थ वर्कर्स की टीम

कोरोना वैक्सीन की अफवाह को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अंदर डर बैठा हुआ है. इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में देखने को मिला. दरअसल, इटावा के इकदिल इलाके में हेल्थ वर्कर्स वैक्सीन लगाने के लिए आए थे, तभी एक बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगवाने के डर से घर में रखी पानी की टंकी के पीछे छीप जाती है. 

ये भी पढ़ें- कैरम खेलते-खेलते अचानक दो बुजुर्ग में हुई तगड़ी लड़ाई, यूजर्स बोले 'दिल तो बच्चा है'

सरकार की तरफ से चल रही है मुहिम 

इकदिल इलाके में कोरोना का टीका लगवाने से डरे लोगों में टीके के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से मुहिम चल रही हैं. जिला प्रशासन की टीम हेल्थ वर्कर्स के साथ गांव-गांव घूम कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी बीच टीम एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंची, तो वह भाग कर घर में चली गई. 

ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा है कि सेनिटाइजर लगाने का अनोखा अंदाज, कोरोना नहीं कर पाएगा बाल भी बांका

वैक्सीन से डरी बुजुर्ग महिला

तभी भीड़ में से किसी शख्स की आवाज लगाई "अम्मा वैक्सीनेशन करने वाले आए हैं, बाहर आओ." लेकिन वह बाहर नहीं आई और पानी की टंकी के पीछे छीप जाती है. इसके बाद पूरी टीम महिला के पास गए, उसे बाहर लेकर आए और काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़