Camera Capture: जब मासूम का `फरिश्ता` बनकर आया रिक्शावाला
Sun, 20 Oct 2019-1:45 pm,
कहते है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता. मौत कब दबे पांव दस्तक दे दे कौन जानता है? लेकिन कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'. मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बच्ची की जिंदगी में एक रिक्शावाला उस समय भगवान बनकर आया जब बच्ची का सामना मौत से हुआ.