यूं तो माहिरा का फेस कट और फीचर्स काफी आम है, लेकिन उन्हें बाकियों से अलग रखती है उनकी ये स्पेशल चीज
वह है उनकी अदा, उनकी ड्रेसिंग सेंस और मेकअप कैरी करने का सलीका
माहिरा को पता है कि कैमरे में उनका कौन-सा पोश्चर और एक्स्प्रेशन बेहतर लगता है
माहिरा का मानना है कि चेहरे पर जितना ज्यादा प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, उनका लॉन्ग टाइम असर उतना ही बुरा होता है
अपनी स्किन से प्रदूषण और डस्ट का असर कम करने के लिए माहिरा अपने चेहरे पर महज 5 मिनट के लिए ब्यूटी पैक लगाती हैं
यह पैक पूरी तरह हर्बल चीजों से बना होता है. इसके लिए वह चेहरे पर नींबू और शहद का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी स्किन को पोषण मिलता है