20 साल की मैलिसा ने बिना मेकअप के किसी भी ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेने का बोल्ड स्टेप लिया है.
मैलिसा के अनुसार सभी को अपनी ऑरिजनल स्किन में खुश रहना सीखना चाहिए और खुद को स्वीकार करना चाहिए.
मैलिसा का कहना है कि कोई भी लड़की मेकअप सोसायटी के प्रेशर में आकर करती है. सबसे पहले ये डर खत्म करना होगा.
मैलिसा रॉफ कहती हैं कि हाल ही में मैंने स्वीकारा कि मैं अपनी रियल स्किन में ही सुंदर हूं और इसीलिए मैंने बिना मेकअप के कंपीट करने का फैसला लिया.
मैलिसा रॉफ ने अपनी नैचुरल ब्यूटी को दिखाते हुए इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा कि मैं अपने ब्लेमिश और इंपरफेक्शंस को एंब्रेस कर रही हूं.
मैलिसा ने जहां फाइनल में जगह बना ली है वो अक्टूबर में होने वाले फाइनल राउंड में कंपीट करेंगी.