खुशनुमा तस्वीर

जंपसूट में रवीना टंडन 16 बरस की लग रही हैं. उनकी ये क्यूटनेस उनके पोज पर चार चांद लगा रही है.

उफ! तेरी अदा

रवीना टंडन को खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनने की जरूरत नहीं होती. इस ब्लू कलर की स्कर्ट, शर्ट ड्रेस को ही देख लीजिए. सिंपल लेकिन बेहद प्यारी लग रही हैं.

पर्पल इज लव

सिल्वर सिक्विन पर्पल गाउन में रवीना गॉर्जियस लग रही हैं. बालों को बन में बांध कर पर्पल आई मेकअप में वो किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं.

हरा रंग डाला

बॉस लेडी वाइब देतीं रवीना टंडन क्लासी लग रही हैं. उनकी नेकलाइन पर टैटू और गले में एमराल्ड नेकलैस उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है.

चमक खूबसूरती की

रवीना टंडन आज भी उतनी ग्लैमरस हैं जितनी 90 के दशक में थीं. इस थाई हाई स्लिट ड्रेस में स्मोकी आइज के साथ एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं.

कातिलाना अदा

रवीना टंडन का स्टाइल आज भी ऑन द टॉप है. बिखरे वेवी हेयर्स, हैवी ईयररिंग्स के साथ धोती स्टाइल स्कर्ट और जैकेट में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं.