जब इंदिरा गांधी पर ‘चुनाव में धांधली’ का लगा आरोप, बन गई इमरजेंसी की वजह; जानें 12 जून का इतिहास

12 जून इतिहास के पन्नों पर एक ऐतिहासिक तारीख है. आज ही के दिन इलाहाबाद हाइकोर्ट का लिया गया एक फैसल, इमरजेंसी की वजह बन गया. आइए जानतें हैं 12 जून का इतिहास.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : Jun 12, 2025, 09:56 AM IST
  • फिलीपींस को स्पेन से मिली आजादी
  • बर्लिन की दीवार गिराने की अपील
जब इंदिरा गांधी पर ‘चुनाव में धांधली’ का लगा आरोप, बन गई इमरजेंसी की वजह; जानें 12 जून का इतिहास

इतिहास के पन्ने पर हर तारीख किसी न किसी ऐतिहासिक घटना की गवाह है. ऐसे ही 12 जून की तारीख भी, इतिहास की किताब का एक अहम पन्ना है. इस दिन भी दुनिया ने कई बड़े राजनीतिक उठापटक, मिलिट्री एक्शन और सामाजिक आंदोलनों को देखा. कई बार, इस दिन ने बड़ी घटनाओं की नींव रखी, जिनके नतीजे सालों बाद सामने आए. आइए जानते हैं, ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में.

रूस में पहला राष्ट्रपति चुनाव
12 जून 1991 को रूस में सोवियत संघ के पतन से ठीक पहले, रूस ने अपना पहला सीधे तौर पर चुना हुआ राष्ट्रपति चुनाव करवाया. इसमें बोरिस येल्तसिन (Boris Yeltsin) ने जीत हासिल की. यह सोवियत संघ के इतिहास में एक बहुत बड़ा बदलाव था, जो एक लोकतांत्रिक रूस की नींव रख रहा था.

ऐनी फ्रैंक को डायरी मिली
12 जून 1942 को यहूदी किशोरी ऐनी फ्रैंक (Anne Frank) को उनके 13वें जन्मदिन पर एक डायरी मिली. इसी दिन, वह और उनका परिवार नाजियों से छिपने के लिए एम्सटर्डम में एक गुप्त एनेक्स में चले गए. उनकी डायरी, जो बाद में 'द डायरी ऑफ ए यंग गर्ल' के नाम से पब्लिश हुई, होलोकॉस्ट (Holocaust) के दौरान यहूदियों की त्रासदी का एक शक्तिशाली गवाह बन गई. ये युद्ध का एक व्यक्तिगत लेकिन बहुत गहरा प्रभाव था.

रोनाल्ड रीगन की बर्लिन वॉल को तोड़ने की अपील
12 जून 1987 को, अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने बर्लिन में ब्रैंडेनबर्ग गेट पर एक ऐतिहासिक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव से बर्लिन की दीवार को गिराने की अपील की. यह कोल्ड वॉर को खत्म करने के लिए एक प्रतीकात्मक लेकिन शक्तिशाली आह्वान था.

फिलीपींस ने स्पेन से आजादी का ऐलान किया
12 जून 1898 को, फिलीपींस ने स्पेन से अपनी आजादी का ऐलान किया. हालांकि, यह आजादी थोड़े समय के लिए ही रही, क्योंकि बाद में अमेरिका ने इस पर कब्जा कर लिया.

निकोल सिम्पसन और रॉन गोल्डमैन की हत्या
12 जून 1994 को पूर्व अमेरिकी फुटबॉल स्टार ओ. जे. सिम्पसन की पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उनके दोस्त रॉन गोल्डमैन की हत्या कर दी गई. इस मामले ने पूरे अमेरिका और दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं.

ईरान में विवादित राष्ट्रपति चुनाव
12 जून 2009 को ईरान में राष्ट्रपति चुनाव हुए, जिसमें महमूद अहमदीनेजाद को विजेता घोषित किया गया. लेकिन इन चुनावों में धांधली के आरोप लगे, जिसके बाद देश भर में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द किया
12 जून 1975 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1971 के लोकसभा चुनाव को 'चुनाव में धांधली' के आरोप में रद्द कर दिया. इस फैसले ने भारत में एक बड़ा राजनैतिक संकट पैदा किया, जिसके बाद देश में इमरजेंसी लगाई गई.

भारतीय संसद पर आतंकवादी हमले के दोषियों को फांसी की सजा
12 जून 2002 को भारतीय संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले के चार मुख्य दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई.

ये भी पढ़ें- इराकी सेना का ईरान पर बड़ा हमला, बदल गया मिडिल ईस्ट का नक्शा; जानें 11 जून का इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़