Today History: 16 जून, इतिहास की किताब का एक और अहम पन्ना है. इस दिन दुनिया ने कई बड़े मिलिट्री एक्शन, राजनैतिक बदलाव, और अहम खोजें देखीं. कई बार इस दिन ने बड़ी घटनाओं की नींव रखी, जिनके नतीजे सालों बाद सामने आए. आइए जानते हैं 16 जून को घटी बड़ी घटनाओं के बारे में.
सोवियत संघ ने बाल्टिक राज्यों पर कब्जा किया
16 जून 1940 को बाल्टिक सागर के पूर्वी तट पर स्थित देशों में सोवियत संघ (Soviet Union) ने लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया को अपने नियंत्रण में लेने के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य आक्रमण किया. सोवियत संघ ने इन देशों पर अपनी शर्तों को मानने के लिए अल्टीमेटम दिया, और कुछ ही दिनों के भीतर इन तीनों देशों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया.
दक्षिण अफ्रीका में सोवेटो विद्रोह
16 जून 1976 को दक्षिण अफ्रीका के सोवेटो में हजारों स्कूली छात्रों ने रंगभेद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन अफ्रीकी भाषा को शिक्षा के माध्यम के रूप में थोपने के खिलाफ था. पुलिस ने छात्रों पर गोली चलाई, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए. यह घटना रंगभेद विरोधी आंदोलन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई.
चीन की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री ने उड़ान भरी
16 जून 2012 को चीन ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री ल्यू यांग को शेनझोउ-9 अंतरिक्षयान में अंतरिक्ष में भेजा. यह चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.
स्पेन ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया
16 जून 1779 को स्पेन ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया और अमेरिकी क्रांति में अमेरिकियों और फ्रांसीसियों का साथ दिया. इस कदम ने युद्ध को एक बड़े यूरोपीय संघर्ष में बदल दिया.
फोर्ड मोटर कंपनी की स्थापना
16 जून 1903 को हेनरी फोर्ड ने मिशिगन में फोर्ड मोटर कंपनी की स्थापना की. इस कंपनी ने ऑटोमोबाइल उद्योग में क्रांति ला दी.
मराठा साम्राज्य में पुणे का घेराव
16 जून 1779 को पहले एंग्लो-मराठा युद्ध (First Anglo-Maratha War) के दौरान, ब्रिटिश सेना ने पुणे शहर पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन मराठा सेना ने उनका सफलतापूर्वक विरोध किया और घेराव को विफल कर दिया.
ये भी पढ़ें- जब इंदिरा गांधी पर ‘चुनाव में धांधली’ का लगा आरोप, बन गई इमरजेंसी की वजह; जानें 12 जून का इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.