अमेरिका ने इस देश पर की ताबड़तोड़ बमबारी, रूस ने बर्लिन पर बोला धावा; जानें 23 जून का इतिहास

Today History: यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उन घटनाओं का गवाह है जिसने मानव इतिहास की दिशा तय की. आइए जानते हैं, आखिर इस दिन ऐसा क्या हुआ था.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : Jun 23, 2025, 05:03 AM IST
अमेरिका ने इस देश पर की ताबड़तोड़ बमबारी, रूस ने बर्लिन पर बोला धावा; जानें 23 जून का इतिहास

Today History: 23 जून, इतिहास के पन्नों में एक ऐसी तारीख है, जिसने दुनिया भर में कई महत्वपूर्ण बदलावों का साक्षी रहा है. इस दिन दुनिया को बदलने वाली कई घटनाएं दर्ज हैं. 23 जून की तारीख कई बड़े युद्धों, राजनीतिक समझौतों, और तकनीकी एवं सामाजिक बदलावों का गवाह रहा है. आइए जानते हैं 23 जून के दिन विश्व भर में क्या-क्या हुआ.

प्लासी का युद्ध
23 जून, 1757 के दिन भारत के इतिहास में प्लासी का निर्णायक युद्ध लड़ा गया था. इस युद्ध में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को हराया था. इस जीत ने भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की नींव रखी और इसके दूरगामी परिणाम हुए.

पोलैंड पर बमबारी और यूएसएएफ की तैनाती
23 जून, 1940 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, नाजी जर्मनी ने पोलैंड के शहरों पर बड़े पैमाने पर हवाई बमबारी जारी रखी. यह पोलैंड के कब्जे के बाद भी जारी उनके उत्पीड़न का हिस्सा था. वहीं, अमेरिकी वायु सेना के विमानों ने जर्मनी के श्वेन्फर्ट में अपने पहले भारी बमबारी मिशन को अंजाम दिया. यह नाजी जर्मनी की युद्ध क्षमता को कमज़ोर करने का एक बड़ा प्रयास था.

सोवियत संघ ने बर्लिन की घेराबंदी की
23 जून, 1948 को शीत युद्ध की शुरुआत में आज ही के दिन सोवियत संघ ने बर्लिन की घेराबंदी शुरू की थी. सोवियत संघ ने पश्चिमी बर्लिन तक सभी रेल, सड़क और नहर मार्गों को बंद कर दिया, जिसके जवाब में पश्चिमी मित्र देशों ने बर्लिन एयरलिफ्ट शुरू किया. यह शीत युद्ध के सबसे बड़े संकटों में से एक था.

वियतनाम युद्ध में अमेरिकी हवाई हमले
23 जून, 1965 को वियतनाम युद्ध के दौरान, अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने उत्तरी वियतनाम पर अपने सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया था. इन हमलों का उद्देश्य उत्तरी वियतनाम की सैन्य आपूर्ति लाइनों को बाधित करना था.

ओकिनावा का युद्ध समाप्त
23 जून 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, प्रशांत क्षेत्र में हुई ओकिनावा की भीषण लड़ाई आज ही के दिन समाप्त हुई थी. इस युद्ध में मित्र देशों को जापान पर निर्णायक जीत मिली थी, जो द्वितीय विश्व युद्ध के अंत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम था.

ओलंपिक दिवस की स्थापना
23 जून, 1894 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee - IOC) की स्थापना पेरिस में हुई थी. इसका उद्देश्य आधुनिक ओलंपिक खेलों को पुनर्जीवित करना था. इसी दिन को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- IAF के बेड़े में शामिल होगा 'अग्निका' सुसाइड ड्रोन, दुश्मन के रडार को कर देता है 'अंधा'; जानें ताकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़