लीबिया में 7 भारतीयों का हुआ अपहरण, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

भारत के 7 नागरिक लीबिया में फंसे हुए हैं. उनका अपहरण आतंकियों ने किया है. इसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय ने कर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2020, 12:16 PM IST
    • भारत वापसी करते समय अगवा किये गए भारतीय
    • विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
लीबिया में 7 भारतीयों का हुआ अपहरण, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

नई दिल्ली: लीबिया में कुछ आतंकियों ने 7 भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है. इनका अपहरण 14 सितंबर को हो गया था लेकिन विदेश मंत्रालय ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है. अब तक विदेश मंत्रालय मामले पूरी सच्चाई परखने में जुटा था. आपको बता दें कि लीबिया में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष हमेशा चलता रहता है. अगवा किये गए भारतीय वापस भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे तभी इनका अपहरण कर लिया गया.

भारत वापसी करते समय अगवा किये गए भारतीय

उल्लेखनीय है कि अगवा किये गए सभी भारतीय नागरिक वतन वापसी के लिए फ़्लाइट पकड़ने त्रिपोली हवाई अड्डे जा रहे थे स दौरान रास्ते में ही उनको किडनैप कर लिया गया था. लीबिया में 7 भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया गया है.

क्लिक करें- US Election 2020: कमला हैरिस और माइक पेंस की बहस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि ये सभी भारतीय भारत लौटने के लिए त्रिपोली एयरपोर्ट जा रहे थे और इस दौरान इनका अपहरण कर लिया गया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.

क्लिक करें- Jammu Kashmir: सरकार का फैसला, रोज 7 हजार श्रद्धालु कर सकते हैं मां वैष्णो के दर्शन

विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

लीबिया में सात भारतीयों का अपहरण किया गया है. इसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय ने कर दी है. खबर के मुताबिक ये लोग गुजरात, उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश और बिहार के निवासी हैं. लीबिया में इन भारतीयों को कंस्ट्रक्शन और ऑइल सप्लाई करने वाली कंपनियों में काम मिला हुआ था. गौरतलब है कि भारत सरकार ने इन सभी की सकुशल रिहाई करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़