Afghanistan ने भी आतंकवाद पर पाकिस्तान के डोजियर का किया विरोध
भारत की देखादेखी अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान का विरोध किया और उसके आतंकवाद पर निर्मित डोजियर को नकार दिया..
नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने भी भारत का अनुसरण किया और पाकिस्तान का विरोध कर दिया है. पाकिस्तान का यह डोजियर आतंकवाद को लेकर तैयार किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र करे सत्यापन
वो ताकतें जो बाहर से आतंकवाद को प्रायोजित करती हैं उन पर पाकिस्तान ने डोजियर तैयार किया था. भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने भी इसका विरोध कर दिया है और उसे पूरी तरह से नकार दिया है. अफगानिस्तान का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के नियुक्त प्रतिनिधिमंडल को सामने आना चाहिए और पाकिस्तान को अनुमति देनी चाहिए ताकि वह अपने दावों को सत्यापित कर सके.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय इस संबंध में बयान जारी किया है. अपने बयान में अफगान विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान को इस हफ्ते प्रधानमंत्री इमरान खान की काबुल यात्रा से पहले इस तरह के मुद्दे उठाने चाहिए। और इसके लिए उसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान एक्शन प्लान फॉर पीस एंड सॉलिडैरिटी (APAPPS) जैसे मौजूदा तंत्रों का इस्तेमाल करना चाहिए.
भारत पर लगाया था आरोप
जिस डोजियर को अफगानिस्तान ने नकार दिया है उसमें पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगया गया था. भारत ने इसे सिरे से नकार दिया है और कहा कि यह पाकिस्तान के दुष्प्रचार के अतिरिक्त कुछ भी नहीं. भारत ने ये भी कहा कि दुनिया जानती है कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का किरदार क्या है.
पहले भारत ने किया था ख़ारिज
आतंकवाद पर पाकिस्तान के ढोंग भरे डोजियर को अफगानिस्तान से पहले भारत ने खारिज किया था जो कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और मुख्य सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार द्वारा हाल ही में जारी किया गया था और उसमें आतंकवाद के कृत्यों में भारतीय खुफिया संचालकों की भागीदारी का उल्लेख किया था.
ये भी पढ़ें. वास्तव में लाइफ हो जायेगी झिंगालाला LIC की इस पालिसी से, जीवन भर होगी कमाई
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234