ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने इन मिसाइलों को किया था तबाह, बड़बोले पाकिस्तान ने ही उगल दिया पूरा सच

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें अटैक के लिए इस्तेमाल की गई मिसाइलों और ड्रोन के बारे में जानकारी दी है. भारत ने सभी पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया था.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : May 19, 2025, 07:58 PM IST
  • पाकिस्तान ने बताया किन मिसाइलों का किया इस्तेमाल
  • भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया था
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने इन मिसाइलों को किया था तबाह, बड़बोले पाकिस्तान ने ही उगल दिया पूरा सच

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की शह में पल रहे 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इतना ही नहीं, ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाह दुनिया ने देखी. भारत पर नापाक हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही राख कर दिया. अब इस सच को पाकिस्तान ने खुद स्टेटमेंट जारी कर स्वीकार किया है.

शाहीन मिसाइल की हुई थी चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया था. जिसकी रेंज करीब 2750 किमी बताई जाती है. यह बैलिस्टिक मिसाइल दिल्ली-जयपुर जैसे शहरों को आसानी से निशाना बना सकती है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब रही. जिसका खंडन करने के लिए पाकिस्तान ने खुद ही सच उगल दिया.

किन मिसाइलों का किया था इस्तेमाल?
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. जिसमें हथियारों के इस्तेमाल की जानकारी दी. पाकिस्तान ने बताया- 'पाकिस्तान सशस्त्र बइनलों ने सटीक-गाइडेड, लंबी दूरी की फतह सीरीज मिसाइलें (F1 और F2), एडवांस गोला-बारूद, लंबी दूरी के घातक ड्रोन और सटीक तोपों का इस्तेमाल किया.'

पाकिस्तान दुनिया का शायद इकलौता देश होगा, जो जंग में चारों खाने चित्त होने के बाद अपने हथियारों की लिस्ट जारी करता है. पाकिस्तान द्वारा बताए गए मिसाइलों और ड्रोन को भारत ने हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया.

क्या है पाकिस्तान की फतह मिसाइल?
फतह F1 और F2 दोनों ही गाइडेड बैलिस्टिक मिसाइल है. जहां फतह F1 मिसाइल की रेंज करीब 150 किमी है, तो वहीं फतह F2 मिसाइल की रेंज 400 किमी है.  फतह F2 एक एडवांस वर्जन वाली मिसाइल है, जिसकी स्ट्राइकिंग पावर अत्यंत सटीक मानी जाती है. दोनों मिसाइलें एडवांस नेविगेशन सिस्टम, फ्लाइट कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस हैं. पाकिस्तान इसे मौजूदा डिफेंस सिस्टम के लिए चुनौती बताता है. हालांकि भारत के एयर डिफेंस के सामने यह पूरी तरह फुस्स साबित हुआ.

S-400 ने हवा में ही मार गिराया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फतह मिसाइल के कुछ मलबे हरियाणा के सिरसा में पाया गया था. जिसकी पुष्टि अब पाकिस्तान ने भी कर दी है. यह अपने लक्ष्य तक पहुंचने में पूरी तरह असफल रहा. बता दें, भारत के पास दुनिया का सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है. बौखलाए पाकिस्तान ने सैकड़ों ड्रोन और कई मिसाइलों से हमले की कोशिश की, जिससे भारत को रत्ती भर भी नुकसान नहीं हुआ. जिसमें सबसे अहम रोल S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने निभाया. भारत ने इसे रूस से खरीदा था. जिसकी 2 बैटरी अभी भी आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें- तिब्बत में ड्रैगन की नई चाल, एयरबेस को एक्टिव कर तैनात किए लड़ाकू विमान; भारत की क्या तैयारी?

ट्रेंडिंग न्यूज़