America F-35 Fighter Jet: दुनिया भर में अमेरिका के 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट 'F-35 लाइटनिंग II' की खूब चर्चा है. कहीं ये अपनी खूबियों के चलते सुर्खियों में है, तो कहीं पर अपनी खामियों पर. हाल ही में ये अफवाह सामने आई थी कि इस फाइटर जेट में अमेरिका ने 'किल स्विच' फिट कर रखा है, जिसके जरिये वह जब चाहे इसे निष्प्रभावी कर सकता है. पेंटागन और F-35 को बनाने वाली लॉकहीड मार्टिन ने इन अफवाहों को खारिज किया. अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि इस जेट में किल स्विच नहीं है, तो भी भारत को खरीदने से पहले सावधान रहना चाहिए.
भारत खरीदेगा 110 फाइटर जेट
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट ऑफर किया था. अब भारत मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट (एमआरएफए) टेंडर के तहत 110 जेट खरीदने की योजना बना रहा है. मुमकिन है कि लॉकहीड मार्टिन इस टेंडर के लिए F-35 का प्रस्ताव भारत के सामने रखे. हालांकि, बीच में खबर आई थी कि F-35 की बजाय F-21 ऑफर किया जा सकता है. मगर कई देशों ने F-35 का ऑर्डर कैंसिल कर दिया है. इस कारण लॉकहीड मार्टिन भारत के सामने F-35 का ही प्रस्ताव रख सकता है.
सॉफ्टवेयर और सिस्टम पर अमेरिकी कंट्रोल?
F-35 में जटिल सॉफ्टवेयर और ऑटोनॉमिक लॉजिस्टिक्स इंफॉर्मेशन सिस्टम (ALIS) है. यह सिस्टम विमान के रखरखाव की निगरानी करता है. अमेरिका को इसे दूर से निष्क्रिय करने की क्षमता दे सकता है. F-35 में 80 लाख से अधिक कोड लाइन्स हैं, जिनका रखरखाव और अपडेट लॉकहीड मार्टिन और अमेरिकी नियंत्रण में होता है, हालांकि, लॉकहीड मार्टिन का कहना है कि F-35 का संचालन पूरी तरह से इसके उपयोगकर्ताओं के हाथ में होगा, अमेरिका इसे दूर से कंट्रोल नहीं कर सकता.
कीमत और रखरखाव लागत भी हद से ज्यादा
F-35 दुनिया का सबसे महंगा हथियार सिस्टम है. एक जेट की कीमत लगभग 8-10 करोड़ डॉलर है.इसके पूरे जीवनकाल की लागत 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है. भारत पहले से ही स्वदेशी परियोजनाओं जैसे एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) और तेजस एमके-2 पर फोकस का रहा है, अब अगर F-35 खरीदा जाता है तो आर्थिक बोझ बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें-जिसका डर था, वही हुआ! जापान के इस कारनामे से भड़का नॉर्थ कोरिया, दे डाली 'अंजाम भुगतने' की धमकी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.