नई दिल्ली: रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी को नर्व एजेंट देकर उनकी हत्या की कोशिश की गई थी. रूस के इस बहुचर्चित मामले में आरोपी सात अधिकारियों पर अमेरिका ने मंगलवार को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली कार्रवाई


उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन प्रशासन ने पहली बार रूस पर कोई बड़ी कार्रवाई की है. बाइडेन प्रशासन द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाने का यह पहला मामला है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका के खुफिया विभाग के लोगों का यह आकलन है कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने विपक्ष के नेता को 20 अगस्त 2020  को नर्व एजेंट दिया था. 


ये भी पढ़ें- विश्वचैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम को मिली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी


रसायनिक हथियार का इस्तेमाल करना गलत


उन्होंने कहा किसी भी तरह के रासायनिक हथियार का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रतिबद्धताओं और सभ्य आचरण के नियमों का सीधा उल्लंघन है और हमारी आज की कार्रवाई कई श्रेणियों पर है और अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया को दर्शाती है.



व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम रासायिक एवं जैविक हथियार अधिनियम को ईमानदारी के साथ लागू करने की दिशा में कांग्रेस के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- पैसों की बारिश के बाद इस खिलाड़ी ने की चौकों छक्कों की बरसात


7 रूसी अधिकारियों पर प्रतिबंध


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका रूसी सरकार के सात वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा करता है. उन्होंने कहा कि हम नवलनी को बिना किसी शर्त के तत्काल रिहा करने की हमारी मांग दोहराते हैं. प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि इस प्रकार का कदम उठा कर राष्ट्रपति बाइडन क्रेमलिन को और पूरी दुनिया को यह कड़ा और स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि कानून के शासन पर हमले के मॉस्को के युग का अंत हो चुका है. 


आपको बता दें कि रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर देने की वजह से बीमार हो गए थे. बाद में उन्हें साइबेरिया में अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर पर रखा गया था. ये घटना पिछले साल 20 अगस्त की है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.