अमेरिका किस तैयारी में, क्या ट्रंप के ईरान पर निर्णय लेते ही शुरू हो जाएगा ये बमवर्षक विमान? पश्चिमी प्रशांत की ओर बढ़ रहे

Iran Tension: यह घटना ऐसे समय में घटित हुई है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और रविवार को संघर्ष का नौवां दिन है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 21, 2025, 09:34 PM IST
अमेरिका किस तैयारी में, क्या ट्रंप के ईरान पर निर्णय लेते ही शुरू हो जाएगा ये बमवर्षक विमान? पश्चिमी प्रशांत की ओर बढ़ रहे

US B-2 Bombers: ईरान- इजराइल में जंग जारी है. इस बीच फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच, ट्रंप के व्हाइट हाउस में आने से कुछ घंटे पहले ही B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स को उड़ान भरते देखा गया.

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि बॉम्बर्स के साथ चार Boeing KC-46 Pegasus रिफ्यूलिंग विमान भी उड़ रहे थे, और प्रशांत महासागर के ऊपर उनमें से दो ने  B-2 जेट को रिफ्यूल किया.

ट्रैकिंग डेटा और एयर ट्रैफिक कंट्रोल संचार का हवाला देते हुए फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, छह अमेरिकी वायु सेना के बी-2 स्टील्थ बॉम्बर मिसौरी में व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से रवाना हुए और शनिवार को गुआम की ओर बढ़ रहे थे.

यह तब हो रहा है जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शनिवार को संघर्ष का नौवां दिन है.

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष को कम करने के उद्देश्य से एक यूरोपीय कूटनीतिक पहल को खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि तेहरान यूरोपीय शक्तियों के साथ जुड़ने के बजाय वाशिंगटन के साथ सीधी बातचीत करना पसंद करते हैं. ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'ईरान यूरोप से बात नहीं करना चाहता था, वे हमसे बात करना चाहता था.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़