US vs Iran War News: इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग में अमेरिका ने धमाकेदार एंट्री मारी है. ये सिर्फ कहने को धमाकेदार नहीं थी, बल्कि असल में भी थी. अमेरिका ने एक बार में ही ईरान का न्यक्लियर वेपन बनाने का सपना चूर-चूर कर दिया. अब भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर गरम हैं. यदि ईरान अमेरिका पर पलटवार करता है या इजरायल पर अटैक करता है तो US आर्मी बड़ा एक्शन ले सकती है.
अमेरिकी फौज दुनिया में सबसे शक्तिशाली
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स-2025 के अनुसार, अमेरिका के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है. अमेरिका 0.0744 के पावर इंडेक्स स्कोर के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद रूस और चीन का स्थान है. अमेरिका के पास 13043 मिलिट्री जेट्स, 1790 फाइटर जेट, 5843 हेलीकॉप्टर (1,002 अटैक हेलीकॉप्टर), 889 डेडिकेटेड अटैक विमान और 4640 युद्ध लड़ने वाले टैंक हैं.
US आर्मी के पास ये खतरनाक वेपन
अमेरिका के पास कई खतरनाक हथियार हैं. फाइटर प्लेन B-2 बॉम्बर और टॉमहॉक क्रूज मिसाइल्स की ताकत कतो ईरान देख ही चुका है. इसके अलावा, B83 न्यूक्लियर बम, दुनिया की सबसे खतरनाक Trident II D5 मिसाइल, Minuteman III ICBM और B2 Spirit Stealth Bomber जैसे घातक वेपन भी हैं. B83 न्यूक्लियर बम से तो अमेरिका एक झटके में लाखों की आबादी साफ कर सकता है.
इतने मिनट में ईरान में तबाही मचा सकता है US
ईरान को पूरी तरह तो अमेरिका तबाह नहीं कर सकता, लेकिन यहां पर भयंकर तबाही जरूर मचा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स के दृष्टिकोण के हिसाब से अमेरिका मात्र 2 से 3 घंटे यानी 120 से 180 मिनट्स के भीतर ईरान को घुटनों पर ला सकता है. ऐसी तबाही मच सकती है जिसमें लाखों लोगों की जान चली जाए और हर ओर विनाश का मंजर देखने को मिले. बहरहाल, फिलहाल दुनिया के ज्यादातर देशों की यही इच्छा है कि मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित हो और लोग आम जिंदगी जी सकें.
ये भी पढ़ें- जमीन और हवा में बज रहे लट्ठ, अब स्पेस में जंग की तैयारी! बस मौके के इंतजार में ये 4 देश