ट्रंप के दिमाग की गहरी उपज! F-35 में ऐसा क्या फिट किया, जो मिनटों में इसे कर सकता है KILL

F-35 Fighter Jet Kill Switch: अमेरिका के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट F-35 की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इसमें कुछ ऐसा फिट किया हुआ है, जो इसे कभी भी निष्प्रभावी बना सकता है. हालांकि, इसे बनाने वाली कंपनी ने इस दावे को खारिज किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 15, 2025, 02:45 PM IST
  • F-35 पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट
  • इसे अमेरिकी कंपनी ने बनाया है
ट्रंप के दिमाग की गहरी उपज! F-35 में ऐसा क्या फिट किया, जो मिनटों में इसे कर सकता है KILL

F-35 Fighter Jet Kill Switch: डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को F-35 का ऑफर दिया था. इसके बाद से ही F-35 की खूबियों पर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि, भारत को ये फैसला करना है कि F-35 खरीदा जाए या नहीं. मगर इसी बीच दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने F-35 में कुछ ऐसा खेला किया है कि वह जब चाहे इसे किल कर सकता है यानी इसे बेकार बना सकता है. फिर ये लड़ने के काबिल नहीं बचेगा.



पुर्तगाल डील से पीछे हटा

रिपोर्ट्स की मानें तो पुर्तगाल F-35 विमान खरीदना चाह रहा था. लेकिन अब पुर्तगाल ने खरीदी की इस डील को मुल्तवी कर दिया है. दरअसल ये सूचना बाहर आई है कि फाइटर जेट में किल स्विच है, जिसका इस्‍तेमाल कर अमेरिका इस जेट को कभी भी कबाड़ बना सकता है. दावा है कि विमान इस तरह सीज हो जाएगा, जो किसी काम का नहीं बचेगा.



क्या है Kill Switch?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि फाइटर जेट में कोई किल स्विच नहीं है. विमान की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भी किल स्विच के होने से इनकार किया है. लेकिन बात महज इतनी ही नहीं है. अमेरिका चाहे तो F-35 को निष्प्रभावी जरूर कर सकता है. F-35 में ज्यादातर चीजें सॉफ्टवेयर से संचालित होती हैं. यदि अमेरिका इस  सॉफ्टवेयर को अपडेट करने या इसकी गड़बड़ी को ठीक करने से मना कर दे तो विमान अपने आप किसी काम का नहीं बचेगा.

 

एक पेंच और फंसा है

F-35 में किल स्विच है या नहीं, इस पर भले विवाद हो. लेकिन अमेरिका ने एक चालाकी जरूर की है. F-35 विमान का निर्बाध तरीके से प्रयोग नहीं हो सकता. डील में ये प्रावधान हो सकता है कि इस विमान को युद्ध में लड़ाने या टेस्टिंग करने से पहले अमेरिका से अनुमति ली जाए. यही कारण है कि कुछ देश इसको खरीदने से पीछे हट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बलूचिस्तान में ट्रेन तो BLA ने हाईजैक की, फिर अफगानिस्तान पर अटैक का प्लान क्यों बना रहा PAK?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़