नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. Donald Trump की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी Covid 19 संक्रमित हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी क्वारंटाइन हो गयी हैं और उनका इलाज शुरू हो गया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


सलाहकार होप हिक्स से हो सकता है ट्रम्प को संक्रमण


उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकारों में से एक होप हिक्स के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो और उनकी पत्नी मेलानिया क्वारंटीन में जाने वाले हैं.


क्लिक करें- Gandhi Jayanti Special: मानव अधिकारों का संदेश है गांधी दर्शन


31 साल के वर्षीय होप हिक्स राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे नज़दीक रहने वाले उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है. वे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके एयर फ़ोर्स वन विमान में यात्रा करती हैं.


गौरतलब है कि पूरे विश्व में सबसे अधिक अमेरिका में संक्रमण है. अमेरिका और भारत में लगातार हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234