नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद स्थिति यहां हर दिन बदत्तर होती जा रही है. पिछले ही दिनों काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले से पूरी दुनिया में इसकी दहशत फैली हुई है. ऐसे अब अमेरिका ने एक और आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने किया तुरंत इलाका छोड़ने का अनुरोध


अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डा क्षेत्र में मौजूद अपने सभी नागरिकों से तत्काल इलाका छोड़ने का अनुरोध किया है. अमेरिका ने क्षेत्र में खतरे की खुफिया जानकारी मिलने पर अपने नागरिकों से यह अनुरोध किया. उनका कहना है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटों के भीतर एक और हमला होने की संभावना है.


रविवार की सुबह दी चेतावनी


विदेश विभाग ने रविवार सुबह दी चेतावनी में कहा कि अमेरिकी नागरिकों को इस वक्त हवाईअड्डे तथा उसके सभी द्वारों की ओर जाने से बचना चाहिए. उसने खासतौर से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्किल) द्वार और हवाईअड्डे के उत्तरपश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के समीप वाले द्वार का जिक्र किया है.


बृहस्पतिवार को भी हुआ था आत्मघाती हमला


गौरतलब है कि हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को आत्मघाती बम हमले में कम से कम 169 अफगान नागरिक और अमेरिका के 13 सैनिक मारे गए थे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.