BLA Attack On Pakistan Army: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी आर्मी को एक बार फिर निशाना बनाया है. BLA ने दावा किया है कि उन्होंने एक बस पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें पाकिस्तान के 90 सैनिक मारे गए हैं. हालांकि, पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के अनुसार, फ्रंटियर कोर (एफसी) के तीन कर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हुई है.
चार लड़ाकों को मार गिराया
पाकिस्तानी पीटीवी न्यूज के मुताबिक, रविवार को बलूचिस्तान के नोश्की जिले में एक राजमार्ग पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने फ्रंटियर कोर (एफसी) के काफिले को निशाना बनाया था. सुरक्षा सूत्रों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर सहित BLA के चार लड़ाकों को मार गिराया.
BLA का लीडर कौन?
BLA पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि इसके लीडर का नाम डॉ. अल्लाह नजर बलूच है. BLA लीडर बलूच ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के स्कूलों पर अटैक करने की धमकी भी दी थी.
पहले डॉक्टर था BLA का लीडर
डॉ. अल्लाह नजर बलूच का जन्म 2 अक्टूबर, 1968 को अवारन के मेही मश्के इलाके में हुआ. बलूच ने साल 2002 में एक छात्र संगठन की स्थापना की, जिसका नाम ‘आजाद’ रखा गया था. ये संगठन हिंसक गतिविधियों में लिप्त रहा था. दावा है कि इससे पहले बलूच पहले एक डॉक्टर हुआ करता था, वह गोल्ड मेडलिस्ट रह चुका है.
जब हो गया था अरेस्ट
लेकिन धीरे-धीरे बलूच बागी हो गया. साल 2003 में बलूच ने पाक के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष की घोषणा कर दी थी. फिर वह कुछ समय के अंडरग्राउंड हो गया था. 25 मार्च, 2005 को बलूच कराची में सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग गया. तब वह अपने दोस्तों से मिलने आया था.
पाक की एजेंसियों को दिया चकमा
साल 2008 में बलूच ने पाक की एजेंसियों को चकमा दिया. उसने पाकिस्तानी एजेंसियों को भरोसा दिलाया कि वह आतंकी गतिविधियों से दूर रहेगा, फिर उसे छोड़ दिया गया. लेकिन बाद में वह इस बात से मुकर गया और दोबारा पाक आर्मी के खिलाफ जंग छेड़ दी.
रिश्तेदार भी BLA से जुड़े हैं
बलूच के रिश्तेदार भी BLA से जुड़े हुए हैं. उसका भाई और भतीजा साल 2015 में मारे गए थे. बलूच का चचेरा भाई ईद मोहम्मद उर्फ सना ने 2016 में सरेंडर कर दिया था. तब ईद मोहम्मद ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा था कि BLA बलूचिस्तान के लोगों पर जुल्म कर रहा है.