पाकिस्तान का सीजफायर महज एक छलावा, 'भारत ने पाक पर किया अटैक तो हम देंगे साथ...' BLA का बड़ा एलान

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान की शांति और युद्धविराम की बातों को धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो वे भारत का समर्थन करेंगे. बीएलए ने पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की.  

Written by - Shantanu Singh | Last Updated : May 11, 2025, 09:02 PM IST
  • BLA ने पाकिस्तान की शांति नीति को झूठ और चाल बताया
  • हमले की स्थिति में बीएलए ने भारत का साथ देने की बात कही
पाकिस्तान का सीजफायर महज एक छलावा, 'भारत ने पाक पर किया अटैक तो हम देंगे साथ...' BLA का बड़ा एलान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक्टिव बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कहा है कि पाकिस्तान की शांति की बातें सिर्फ दिखावा हैं. अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो हम भारत का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की शांति और युद्धविराम की बातें सिर्फ एक चाल है.

हम किसी के इशारों पर नहीं चलते: BLA
बीएलए ने कहा कि वे किसी के कहने पर काम नहीं करते हैं. उनका कहना है, 'हम ना किसी का मोहरा हैं और ना ही चुपचाप बैठने वाले हैं. हम खुद सोच-समझकर फैसले लेते हैं'. बीएलए का मानना है कि वे इस पूरे इलाके की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं.

पाकिस्तान की शांति एक चाल है
बीएलए का मानना है कि पाकिस्तान जो शांति और भाईचारे की बातें करता है, वो सिर्फ समय निकालने की चाल है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास धोखेबाजी और आतंकवाद से जुड़ा है. उसके वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

अब पाकिस्तान पर भरोसा करना ठीक नहीं
बीएलए ने भारत और दूसरे देशों से कहा कि अब पाकिस्तान की बातों में आने का समय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि अब दुनिया को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए. बीएलए ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवादी संगठनों का साथ देता रहा है.

बिना मदद के लड़ रहे हैं
बीएलए ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान जैसे परमाणु ताकत वाले देश को बिना किसी बाहर की मदद के टक्कर दी है. उन्होंने कहा कि वो पहाड़ों, शहरों और हर जगह पाकिस्तान से लड़ते आए हैं. बीएलए का कहना है कि अगर भारत और दुनिया उनका साथ दे, तो वे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.

बीएलए का यह बयान तब आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात हो रही थी. अब देखना होगा कि इस बयान से क्षेत्र की राजनीति पर क्या असर पड़ता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़