क्या बांग्लादेश में अब यूनुस भी होंगे बेदखल? तख्तापलट की तैयारी! सेना ने की आपात बैठक

Bangladesh Army: बांग्लादेश में फिर कुछ बड़ा हो सकता है. पिछले वर्ष मुहम्मद यूनुस के सत्ता संभालने के बाद से बांग्लादेश में लोगों में सरकार के प्रति असंतोष और अविश्वास बढ़ रहा है.  

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 25, 2025, 01:44 PM IST
क्या बांग्लादेश में अब यूनुस भी होंगे बेदखल? तख्तापलट की तैयारी! सेना ने की आपात बैठक

Muhammad Yunus: बांग्लादेश में कुछ बड़ा हो सकता है. पिछले कुछ से वहां हालात ठीक नहीं है. हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, जहां पूरे विश्व का ध्यान भी इस ओर गया है. अब इस बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश में तख्तापलट हो सकता है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा, 'बांग्लादेश में जल्द ही सैन्य तख्तापलट हो सकता है, जिसमें सेना अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस को हटाकर नियंत्रण अपने हाथ में ले सकती है.' बताया गया कि वाकर-उज-जमान के नेतृत्व में सेना ने सोमवार को एक आपातकालीन बैठक की, जिसमें आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने के संकेत है.

इस बैठक में टॉप सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में पांच लेफ्टिनेंट जनरल, आठ मेजर जनरल (GOCs), स्वतंत्र ब्रिगेड के कमांडिंग अधिकारी और सेना मुख्यालय के अधिकारी शामिल रहे.

पिछले वर्ष अगस्त में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद मुहम्मद यूनुस के सत्ता संभालने के बाद से बांग्लादेशी लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास बढ़ता जा रहा है.

सेना की क्या है तैयारी?
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया बैठक सेना की संभावित भूमिका के इर्द-गिर्द रही. सेना राष्ट्रपति पर आपातकाल की घोषणा करने या यूनुस के खिलाफ तख्तापलट करने का दबाव बना सकती है.

सेना अपनी निगरानी में राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है. हाल के महीनों में, विभिन्न राजनीतिक दलों और छात्र नेताओं ने सेना के खिलाफ आवाज उठाई है, जिससे सेना के कई वर्ग नाराज हैं और सेना को इन प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की योजना बनाने के लिए उकसाया है.

मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, यूनुस जल्द ही चीन का दौरा करने वाले हैं. इस यात्रा से चीन-बांग्लादेश संबंधों में क्या बदलाव आता है, ये समय बताएगा. बाकी ढाका के पड़ोसी देशों जैसे भारत की इस दौरे पर कड़ी नजर रहेगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़