ड्रैगन के साथ अब बांग्लादेश की नई प्लानिंग, चीन से खरीदेगा 16 फाइटर विमान, भारत की बढ़ेगी टेंशन?

बांग्लादेश चीन के Chengdu J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीद सकता है, जिसमें पहले चरण में 16 J-10C लड़ाकू विमान खरीदने की योजना है. यह जानकारी ऐसे वक्त पर सामने आई है जब बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां जोरों हैं. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Dec 14, 2024, 06:22 PM IST
  • चीन से फाइटर जेट खरीदेगा बांग्लादेश
  • भारत को भविष्य में हो सकता है खतरा
ड्रैगन के साथ अब बांग्लादेश की नई प्लानिंग, चीन से खरीदेगा 16 फाइटर विमान, भारत की बढ़ेगी टेंशन?

नई दिल्ली: बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के बीच अब वहां की सरकार अपनी वायुसेना को अधिक ताकतवर बनाने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए अब वह चीन की मदद ले रहा है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने कहा,' हम फाइटर जेट और हमलावर हेलीकॉप्टर हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.' 

चीन से खरीदेगा फाइटर विमान 
रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश चीन के Chengdu J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीद सकता है, जिसमें पहले चरण में 16 J-10C लड़ाकू विमान खरीदने की योजना है. यह जानकारी ऐसे वक्त पर सामने आई है जब बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां जोरों हैं और लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं.  एक्सपर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की  चीन-पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियां भारत के लिए भविष्य में एक बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं. 

भारत के लिए बढ़ेगी चुनौती? 
डिफेंस एक्सपर्ट पीके सहगल ने IANS से बातचीत में कहा,' यह भारत की सुरक्षा के लिए एक चुनौती है क्योंकि चीन और पाकिस्तान की कोशिश है कि नॉर्थ ईस्ट में दोबारा से अशांति पैदा हो जाए. बांग्लादेश में हालात काफी नाजुक हैं. बड़े पैमाने पर हिंदुओं के खिलाफ विरोध देखा जा रहा है. इसके पीछे अमेरिका की डीप स्टेट, चीन और पाकिस्तान की साजिश है.' सहगल ने कहा, 'बांग्लादेश को यह समझना चाहिए की चीन का सामान बहुत खराब होता है, हिंदुस्तान की दुश्मनी उसके लिए बहुत घातक होगी, उसे जब भी कोई समस्या होती है तो हिंदुस्तान पहला मददगार साबित होता है, चीन और पाकिस्तान की सीमा उससे बहुत दूर हैं, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था बड़े स्तर पर भारत पर निर्भर है. उसका सबसे बड़ा उद्योग टेक्सटाइल है जिसका कच्चा माल भारत से आता है. भारत उसको एनर्जी, गैज ऑयल सप्लाई करता है, इनमें अगर कटौती होती है तो बांग्लादेश अपने घुटने टेक देगा. 

कामयाब होगी चीन की कोशिश? 
बांग्लादेश की पूर्व उच्चायुक्त और विदेशी मामलों की जानकार वीना सीकरी ने कहा, 'चीन ने शुरू से कोशिश की है कि बांग्लादेश सारे डिफेंस उपकरण उसी से ले. बांग्लादेश के 80 प्रतिशत डिफेंस उपकरण चीन से आते हैं. इसमें ढाका पर पाकिस्तान का भी प्रेशर रहा होगा कि चीन से खरीददारी के लिए. चीन तो इससे और खुश होंगे क्योंकि ज्यादा सप्लाई वो कर पाएंगे.' सीकरी ने बताया कि बांग्लादेश चीन डिफेंस डील में समस्याएं भी आती रही हैं. उन्होंने कहा, 'पहले भी जब चीन ने अपनी डिफेंस सप्लाई बांग्लादेश को दी हैं तो वो काफी नाखुश रहे हैं. भारत को यह पूरी जानकारी है कि बांग्लादेश में डिफेंस सप्लाई कहां से आ रही है. कौन से उपकरण वो लेने को कोशिश कर रहे हैं और हमारी फौज इन चीजों को देख रही है वो इस सब के लिए लिए तैयार है.'   

यह भी पढ़िएः Sonu Matka: मोटर मैकेनिक से गैंगस्टर तक... एनकाउंटर में मारा गया सोनू मटका कौन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़