BLA से बुरी तरह हारी पाकिस्तानी सेना? ऑपरेशन 'दर-ए-बोलन' रहा सफल!

BLA Attack: हाल ही में पाकिस्तान में हुए हमलों को लेकर, बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपना एक बयान जारी किया है. जिसमें BLA ने 'दर-ए-बोलन' ऑपरेशन की सफल समाप्ति की घोषणा की. यह ऑपरेशन दो चरणों में पूरा हुआ. वहीं BLA ने पाकिस्तानी सेना पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2025, 08:03 PM IST
    • BLA ने पूरा किया Dar-E-Bolan ऑपरेशन
    • पाकिस्तानी सेना पर झूठ बोलने का आरोप
BLA से बुरी तरह हारी पाकिस्तानी सेना? ऑपरेशन 'दर-ए-बोलन' रहा सफल!

BLA Attack: पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में BLA द्वारा कई बड़े हमले हुए. जिसमें सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों ने जान गंवा दी. जिसको लेकर अपने हालिया बयान में, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 'दर-ए-बोलन' ऑपरेशन के सफल समापन का ऐलान किया है. 18 मार्च को की गई इस घोषणा के बाद, BLA ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना अपनी हार छिपाने के लिए झूठ और धोखे का सहारा ले रहा है, हमने इस ऑपरेशन को दो चरण में पूरा किया और हम आगे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को भी बाधित करने की क्षमता रखते हैं.

क्या है 'दर-ए-बोलन' ऑपरेशन?
तारीख 9 जनवरी, साल 2024, रात के 9 बज बज रहे थे. तभी बलूचिस्तान के बोलन जिले में स्थित माच शहर में एक जबरदस्त धमाका हुआ. यह धमाका इतना बड़ा था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज गूंज उठी. यह धमाका पाकिस्तान से अलग देश बनाने की मांग कर रही BLA ने किया था.

जिसके बाद बलूच लिबरेशन ऑर्मी और पाकिस्तान सेना के बीच, 48 घंटे से ज्यादा वक्त तक संघर्ष चला. इस घटना के 30 मिनट बाद BLA के नामित प्रवक्ता जीयंद बलूच ने ऑपरेशन ‘दर-ए-बोलन’ की शुरूआत का ऐलान किया. इस हमले में BLA के लड़ाकों ने रॉकेट और मशीन गन का इस्तेमाल किया था.

दो चरणों में पूरा हुआ ऑपरेशन
ANI की रिपोर्ट के अनुसार BLA ने जानकारी दावा किया है कि दर-ए-बोलन ऑपरेशन दो चरणों में पूरा हुआ. पहला चरण, फरवरी 2024 में माच शहर पर कब्जे के साथ पूरा हुआ, जबकि दूसरा चरण इसी महीने मार्च में, जाफर एक्सप्रेस पर हमले के साथ पूरा हुआ. फरवरी 2024 में माच शहर पर हुए हमले में, बीएल ने 78 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की जिम्मेदारी ली थी.

वहीं BLA ने अपने बयान में कहा है कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना को हार का सामना करना पड़ा है, इस ऑपरेशन में 354 से अधिक पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 100 से अधिक घायल हो गए. वहीं 214 कर्मियों को बंधक बनाया गया है. इसमें 16 मार्च को नोशकी में बस पर हुआ हमला भी शामिल है.

इन हमलों के बाद BLA ने 18 मार्च को ‘दर-ए-बोलन’ ऑपरेशन के सफलतापूर्वक समाप्ति का ऐलान किया है. 

झूठ बोल रही पाकिस्तानी सेना!
इंडियन डिफेंस न्यूज के अनुसार, BLA ने अपने आधिकारिक बयान में, पाकिस्तानी सेना पर अपने नुकसान को कम दिखाने और हताहतों की संख्या को गढ़ने का आरोप लगाया है. BLA ने दावा किया कि यह ऑपरेशन उनके विरूद्ध हाल ही में की गई सैन्य कार्रवाइयों का जवाब था, जिन्होंने बलूचिस्तान पर कब्जा किया हुआ है. यह हमारे बलूचिस्तान को मुक्त करने के इरादे को दिखाता है.

जबकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने काफी कम हताहतों की संख्या बताई है, जिसमें कहा गया है कि घटना के दौरान केवल 5 अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए और कुछ ही घायल हुए हैं.

इसी बयान में, BLA ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम छोटे से लेकर बड़े स्तर पर हमले करने में सक्षम हैं, यहां तक कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को भी बाधित कर सकते हैं. बलूचिस्तान का दमन प्रतिरोध की आवाज को खत्म करने के बजाय और मजबूत करता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़