नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे युद्ध पर अब सीजफायर लग चुका है. हालांकि, इस दौरान अब बलूचिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ एक नई जंग शुरू कर दी है. हाल ही में बलूचिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बलूच लड़ाकों ने कहा है कि पाक एक ऐसा मुल्क है जो ज्वालामुखी पर बैठा है, जिसे हम तबाह कर देंगे. इसके लिए बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत से मदद की गुहार भी लगाई है.
BLA ने मांगी भारत से मदद
BLA का कहना है कि अगर भारत उन्हें सिर्फ तीन चीजों से मदद कर दे तो वह पूरा पाकिस्तान ही खत्म कर देंगे. द बलूचिस्तान पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजयफायर होने के बाद बलूच लड़ाकों ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता-पोसता है. इसके लिए किसी भी तरह का कूटनीतिक रिश्ता बनाकर रखना बेवकूफी है.
पाकिस्तान बनेगा दुनिया के लिए खतरा-BLA
BLA का कहना है कि अगर हमें पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से मदद मिलती है कि तो हम पाकिस्तान को सबक सिखा देंगे. BLA ने कहा, 'भारत से अगर राजनीतिक, कूटनीतिक और रक्षा समर्थन मिलता है तो पाकिस्तान को पूरी तरह से तहस-नहस कर देंगे.' बता दें कि बलूचिस्तान ने भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों से भी मदद की गुहार लगाई है. बलूच लड़ाकों के अनुसार, अगर पाकिस्तान को वक्त रहते ही तबाह नहीं कर दिया गया तो यह पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बनकर सामने आएगा.
आतंकवादियों को पालता है पाकिस्तान
बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि परमाणु की आड़ में पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता है. इतना ही नहीं, यहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. पाक में पिछले कई सालों से यह खेल खुलेआम चलता आया है और इसे रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जाते. बीएलए ने चौंकाते हुए कहा है कि इसे खेल को खत्म करने के लिए हमें ही आगे आना होगा. इसके लिए पूरे पाकिस्तान का खत्म होना जरूरी है. BLA ने बताया कि उनके पास इसके लिए एक प्लान भी तैयार है.
BLA का पाकिस्तान की सकार को अल्टीमेटम
BLA ने पाकिस्तान की सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अब वो दिन दूर नहीं रह गया जब बलूच को आजाद मुल्क बनने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी. इस काम में जितनी देरी की जाएगी, उतना ही रक्तपात भी होगा. अब इस अभियान से हम लोग पीछे नहीं हटेंगे. इतना ही नहीं, बलूच के लड़ाकों का कहना है कि अगर भारत, पाकिस्तान को टुकड़ों में बांटना का फैसला करता है तो हमारा पूरा सहयोग उनके साथ रहेगा. इसके दौरान बलूच के लड़ाके तुरंत पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा को घेर लेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन... IAF ने हवा में नहीं कही ये बात, समझें कहां से आई ये ताकत?