Iran Israel Attack: ईरान और इजरायल के बीच एक तरह से जंग छिड़ चुकी है. इजरायल ने शुक्रवार को अलसुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला बोला है. इसके बाद से ही आशंका है कि ईरान भी इस हमले का पलटवार कर सकता है. रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान का जवाबी हमला बेहद खतरनाक हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत पहले ही बता चुके हैं कि ईरान जवाबी हमला करता है तो बड़ा नुकसान हो सकता है. इस नुकसान को रोकने के लिए इजरायल के पास पुख्ता इंतजाम भी नहीं हैं.
ट्रंप के दूत को पहले से अंदेशा
पश्चिम एशिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकोफ हैं. उन्होंने पहले ही अमेरिकी सीनेट रिपब्लिकन नेताओं को अलर्ट दे दिया था की इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु अड्डों पर हमला किया जाता है, तो ईरान जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़ी तबाही मचाएगा. ईरान हमला करता है तो बड़ी संख्या में इजरायली लोग मारे जा सकते हैं.
इजरायल नहीं झेल पाएगा ये तबाही
ट्रंप के दूत विटकॉफ ने रिपब्लिकन सीनेटरों के एक समूह से ये बात साझा करते हुए कहा कि ईरान के पास तगड़ी मिसाइल ताकत है. जबकि इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली इतनी मजबूत भी नहीं है कि ईरान की सैकड़ों मिसाइलों का सामना कर सके.
ईरान की मिसाइल ताकत
अमेरिकी का ये अनुमान है कि ईरान के पास फिलहाल करीब 2,000 बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. ये मिसाइलें 2,000 पाउंड वॉरहेड या उससे अधिक विस्फोटक ले जाने में भी सक्षम हैं. यदि ईरान इन मिसाइलों का इस्तेमाल करता है, तो इजरायल के कई इलाकों में भीषण तबाही देखने को मिल सकती है. अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि अक्टूबर 2024 में हुए इजरायल के साथ हुए मिसाइल युद्ध के बाद ही ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों का उत्पादन बड़े स्तर पर करना शुरू कर दिया था. ईरान हर महीने 50 मिसाइल बना रहा है.