कनाडा: ट्रूडो गए लेकिन नहीं बदली सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी, खालिस्तान पर बोला तो हिंदू सांसद को दी गई ये सजा

Hindu MP Chandra Arya nomination revoked: चंद्र आर्य काफी समय से खुद की पार्टी के निशाने पर हैं. लगभग दो महीने पहले भी पार्टी ने उन्हें निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने के लिए नेतृत्व की दौड़ में प्रवेश करने से रोक दिया था

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 21, 2025, 05:03 PM IST
कनाडा: ट्रूडो गए लेकिन नहीं बदली सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी, खालिस्तान पर बोला तो हिंदू सांसद को दी गई ये सजा

Hindu MP Chandra Arya: कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य खालिस्तानी गतिविधियों के मुखर आलोचक रहे हैं. अब उनको इसकी सजा मिली है, जहां उन्हें खुद ही लिबरल पार्टी ने चुनाव लड़ने से रोक दिया है. बता दें कि सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी को खालिस्तानियों की समर्थक पार्टी भी कहा जाता है.

अभी कुछ समय पहले ही जस्टिन ट्रूडो को हटाकर लिबरल पार्टी की ओर से नए नेता के रूप में मार्क कार्नी को चुना गया, आज जहां वे कनाडा के पीएम हैं. उन्होंने 14 मार्च को ही शपथ ली थी.

क्या मामला है?
आर्य ने गुरुवार (20 मार्च) को कहा कि लिबरल पार्टी ने नेपियन में फिर से चुनाव लड़ने के लिए उनके नामांकन को रद्द कर दिया है. 62 वर्षीय हिंदू सांसद कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों के खिलाफ बोलते आए हैं. वह तीन बार के सांसद रहे हैं और 2015 से ओटावा की नेपियन सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

जल्द होने वाले चुनावों से पहले उन्हें राष्ट्रीय अभियान के सह-अध्यक्ष एंड्रयू बेवन का एक पत्र मिला, जिसमें उन्हें सजा के तौर पर चुनाव ना लड़ने के लिए कह दिया गया.

दरअसल, चंद्र आर्य काफी समय से खुद की पार्टी के निशाने पर हैं. लगभग दो महीने पहले भी पार्टी ने उन्हें निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने के लिए नेतृत्व की दौड़ में प्रवेश करने से रोक दिया था. इसपर आर्य ने प्रक्रिया की वैधता के बारे में सवाल उठाए.

सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए आर्य ने कहा, 'मुझे लिबरल पार्टी द्वारा सूचित किया गया है कि नेपियन में आगामी संघीय चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया है. हालांकि यह खबर बेहद निराशाजनक है, लेकिन यह नेपियन के लोगों और सभी कनाडाई लोगों को 2015 से संसद सदस्य के रूप में सेवा करने के लिए मिले गहन सम्मान और विशेषाधिकार को कम नहीं करती है.'

 

आर्य ने कहा, 'पिछले कई वर्षों से, मैंने इस भूमिका में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है. मुझे एक सांसद के रूप में किए गए अपने काम पर बहुत गर्व है, नेपियन के निवासियों को मैंने जो अटूट सेवा प्रदान की है, कनाडाई लोगों के लिए जो मुद्दे बहुत मायने रखते हैं, उन मुद्दों पर मैंने सैद्धांतिक रुख अपनाया. अपने समुदाय और देश की सेवा करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रही है और मैं इसके हर पल के लिए आभारी हूं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़