China Spy Camera: चीनी वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे एडवांस जासूसी कैमरा विकसित किया है. इसकी सबसे खास बात ये कि यह पृथ्वी की निचली कक्षा से अलग-अलग चेहरों की पहचान करने में सक्षम है. चीनी विज्ञान अकादमी के एयरोस्पेस सूचना अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा बनाई गई इस अभूतपूर्व तकनीक में अपनी अभूतपूर्व सटीकता के साथ विश्व में हलचल पैदा कर दी है.
ऑप्टिकल इमेजिंग सिस्टम 100 किलोमीटर (62 मील) की दूरी से मिलीमीटर-स्तर के रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें कैप्चर कर सकता है. ऐसे कैमरा को तैयार कर चीन ने अंतरिक्ष की दुनिया में नया स्टैंडर्ड तैयार कर लिया है.
बाकी जासूसी कैमरों से आगे
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा सबसे पहले इसको रिपोर्ट किया गया. जहां इसकी सफलता से पता चलता है कि यह तकनीक बीजिंग को विदेशी सैन्य उपग्रहों और जमीनी रक्षा संरचनाओं की तमाम जानकारी के साथ निगरानी रखने में सहायक होगा.
लेंस पर निर्भर रहने वाले आमतौर पर जासूसी कैमरों से अलग यह नया सिस्टम लेजर-इमेजिंग तकनीक का उपयोग करता है, जो नजर रखने के लिए अन्य कैमरों की तुलना में रिजॉल्यूशन को 100 गुना बढ़ा देती है.
लॉकहीड मार्टिन द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में 2011 में किए गए एक परीक्षण में 1.6 किमी की दूरी से 2 सेमी का रिजॉल्यूशन प्राप्त हुआ. इसके विपरीत, जब उत्तर-पश्चिम चीन में किंघई झील के 101.8 किमी के हिस्से पर परीक्षण किया गया, तो चीनी द्वारा विकसित कैमरे ने झील के दूर के हिस्से में 1.7 मिमी तक की छोटी चीजों तक को कैप्चर किया.
नए जासूसी कैमरा क्या कर पाएगा सही से काम?
तकनीक तो बेहतर सटीकता प्रदान करती है. लेकिन वैज्ञानिकों ने स्वीकार किया कि पर्यावरणीय कारकों के कारण इसके इस्तेमाल में दिक्कतें आ सकती हैं. किंगहाई झील के पार परीक्षण लगभग सही मौसम की स्थिति में हुआ. शोधकर्ताओं ने कहा, 'खराब मौसम या हल्के बादल भी कैमरे की सटीकता को प्रभावित कर सकते हैं.'
वहीं इस कैमरे के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में इसी तरह की प्रगति हो रही है. अमेरिकी उपग्रह इमेजिंग स्टार्टअप एल्बेडो स्पेस भी उच्च-रिजॉल्यूशन इमेजिंग तकनीक पर काम कर रहा है जो अलग-अलग मनुष्यों पर जूम इन करने में सक्षम है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि सिस्टम चेहरे की पहचान कर पाए, यह जरूरी नहीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.