चीन ने कुरेदा जापान का पुराना जख्म, क्या ड्रैगन दिखाएगा 'हिरोशिमा-नागासाकी पार्ट 2'?

China Vs Japan: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जापान को परमाणु हमले की धमकी दे डाली है. इस दौरान चीन ने जापान को हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले की भी याद दिला दी. साथ ही ये चेतावनी दी कि हम इससे भी ज्यादा दर्द पहुंचा सकते हैं.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Mar 7, 2025, 02:44 PM IST
  • चीन ने जापान को दी धमकी
  • कहा- हम गहरा दर्द देंगे
चीन ने कुरेदा जापान का पुराना जख्म, क्या ड्रैगन दिखाएगा 'हिरोशिमा-नागासाकी पार्ट 2'?

China Vs Japan: चीन के सामने जो आ रहा है, वह उसे ही सींग मार रहा है. पहले अमेरिका से कहा कि चाहे जैसा युद्ध लड़ने को तैयार हैं. फिर ताइवान पर आंखें लाल की. अब चीन जापान के पीछे पड़ा हुआ है. चीन ने जापान को परमाणु धमाके की धमकी दे डाली है. इस दौरान ड्रैगन ने जापान का पुराना जख्म भी कुरेदने की कोशिश भी की.

चीन- 'हिरोशिमा-नागासाकी' से ज्यादा दर्द देंगे
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी टैरिफ पर बात करते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जापान पर जमकर निशाने साधे. वांग यी ने कहा कि जापान जल्द ही हिरोशिमा-नागासाकी पर हुए परमाणु हमले के 80 साल पूरे करने वाला है. हम इस पर संवेदना जाहिर कर रहे हैं. लेकिन समय रहते जापान नहीं सुधरा तो हम 'हिरोशिमा-नागासाकी' से ज्यादा दर्द दे सकते हैं.

चीन ने क्यों दी परमाणु हमले की धमकी
दरअसल, चीन को लगता है कि जापान ताइवान का समर्थन करके उसे कमजोर करने में लगा हुआ है. विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि टोक्यो के दम पर ताइवान के लोग उछल रहे हैं. जापान के कुछ लोग ताइवान के अलगाववादियों के साथ गुप्त तौर पर सांठगांठ कर रहे हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि ताइवान को भड़काने से वे परेशानी को न्योता दे रहे हैं. विदेश मंत्री वांग ने आगे  कहा कि जब विवेक और ईमानदारी जांचने की घड़ी आए जापान को शांति बनाए रखना चाहिए, शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर पर दृढ़ता से चलना चाहिए.

पहले ये हरकत कर चुका चीन
ये पहली बार नहीं है जब चीन ने जापान को धमकी दी है. इससे पहले चीन ने जापान के मन में डर बैठाने के लिए उसकी सीमा में फाइटर जेट और सैन्य जहाज भेजे थे. तब जापान ने चीन उसे उकसाने के आरोप लगाए थे.

हिरोशिमा और नागासाकी में क्या हुआ था?
जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान अमेरिका ने परमाणु बम गिराए थे. 6 अगस्त, 1945 को हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' नामक बम गिराया गया, जिससे लगभग 1.40 लाख लोग मारे गए. इसके बाद 9 अगस्त, 1945 को नागासाकी पर 'फैट मैन' बम गिराया गया, जिसमें करीब 74,000 लोगों की मौत हुई थी. ये धमाका इतना भयावह था कि आज भी वहां की पीढ़ी स्वस्थ पैदा नहीं हो पाती है.

ये भी पढ़ें- Kim Jong Un: कद छोटा, ताकत बड़ी! किम जोंग के पास ऐसा क्या, जो अमेरिका से भी नहीं डरते?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़