रोबोट है या कोई चिड़िया? चीन ने तैयार की खुद से उड़ने वाली घातक मशीन; पूरी दुनिया में हो रही इसकी चर्चा

RoboFalcon 2.0: चीन लगातार नई तकनीकों में आगे बढ़ रहा है. इसी सिलसिले में अब उसने एक रोबोट का निर्माण किया है. इस रोबोट के देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है. चीन ने पक्षी की तरह उड़ने वाले रोबोट को बनाया है.   

Written by - Ayush Mishra | Last Updated : Oct 1, 2025, 11:05 AM IST
  • चिड़ियों की तरह भरता है उड़ान
  • 800 ग्राम का है यह रोबोट
रोबोट है या कोई चिड़िया? चीन ने तैयार की खुद से उड़ने वाली घातक मशीन; पूरी दुनिया में हो रही इसकी चर्चा

RoboFalcon 2.0: इस रोबोट में खुद से उड़ने और जमीन पर उतरने की खासियत दी गईं हैं. इस रिपोर्ट में हम चीन द्वारा बनाए गए इस रोबोट के बारे में जानेंगे. इस रोबोट में कई खासियत हैं तो वहीं कुछ कमियां भी हैं. 

नई तकनीक का रोबोट
चीन ने हाल ही में एक नई तकनीक के रोबोट का निर्माण किया है. चीनी रिसर्चर ने इसका नाम RoboFalcon 2.0 रखा है. इस रोबोट को देख पूरी दुनिया में इसकी चर्चा तेज हो गई है. इस रोबोट को इस तरह से बनाया गया है कि यह खुद से हवा में उड़ान भर सकता है और जमीन में उतर सकता है. इसका वजन लगभग 800 ग्राम बताया जा रहा है. यह रोबोट स्पीड मैनेजमेंट भी कर सकता है. इस रोबोट में स्वेपिंग और फोल्डिंग मूमेंट भी दिया गया है. 

Add Zee News as a Preferred Source

लचीले विंग 
इस रोबोट में लचीले विंग दिए गए हैं. ये RoboFalcon 2.0 को टेक-ऑफ में मदद करता है. इसके अंदर बर्ड्स और बैट्स जैसे थ्री-डायमेंशनल काइनेमैटिक्स को लगाया गया है. हालांकि चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह रोबोट अभी एक टेस्टिंग वर्जन है. इसका पूरी तरह से परीक्षण करने के बाद इसका फाइनल वर्जन तैयार किया जाएगा. ये रोबोट डिफेंस और एनवायरनमेंटल मॉनिटरिंग के लिए गेम चेंजर की तरह साबित हो सकता है.

क्या है इसका फ्यूचर?
इस रोबोट को आने वाले समय में टेल एलिवेटर ऐड करके हाई स्पीड स्टेबिलिटी दी जाएगी. इसी के साथ इसमें एनर्जी एफिशिएंसी भी बढ़ाई जाएगी. इस रोबोट से सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए और वाइल्डलाइफ मॉनिटरिंग में इस्तेमाल किया जाएगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह रोबोट एविएशन को एक नई दिशा देगा. 

क्या है खासियत?
यह रोबोट ड्रोन से बिल्कुल अलग तरह से काम करता है. यह रोबोट एनर्जी एफिशिएंसी मेंटेन करता है. यह रोबोट मैकेनिकल डीकपलर्स से कॉम्प्लेक्सिटी कम करने का साथ बर्ड-बैट काइनमेटिक्स को मिमिक करता है. 

यह भी पढ़ें: कैसे 80 साल में आसमान के ‘शिकारी’ बने ये लड़ाकू विमान? जानें P-80 से लेकर 6वीं पीढ़ी तक दिल दहला देने वाला सफर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Ayush Mishra

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाले आयुष मिश्रा ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़