LAC पर 13 नए सैन्य ठिकाने और 3 नए एयरबेस बना रहा है चीन, बड़ा खुलासा

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर चीन युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ है, जिसका खुलासा एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2020, 04:44 PM IST
  • LAC पर चीन की युद्ध वाली साजिश का खुलासा
  • LAC पर चीन 13 नए सैन्य ठिकाने बना रहा है
  • लद्दाख के पास चीन 3 नए एयरबेस तैयार कर रहा है
  • चीन की सेना 5 नए एयर डिफेंस पोजीशन बना रहा है
LAC पर 13 नए सैन्य ठिकाने और 3 नए एयरबेस बना रहा है चीन, बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: सरहद पर चालबाज चीन की नापाक करतूत कम होने का नाम नहीं ले रही है. हम आपको चीन की युद्ध वाली एक और साजिश के बारे में बताते हैं. जिसका खुलासा एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है.

चीन की युद्ध वाली साजिश का पर्दाफाश

LAC पर चीन 13 नए सैन्य ठिकाने बना रहा है. लद्दाख के पास चीन 3 नए एयरबेस तैयार कर रहा है. चीन की सेना 5 नए एयर डिफेंस पोजीशन बना रहा है. आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक प्लेटफॉर्म Stratfor की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है.

हम आपको चीन की युद्ध वाली साजिश के बारे में परत-दर-परत समझाते हैं..

  • LAC पर चीन 13 नए सैन्य ठिकाने बना रहा है
  • लद्दाख के पास चीन 3 नए एयरबेस तैयार कर रहा है
  • चीन की सेना 5 नए एयर डिफेंस पोजीशन बना रहा है
  • लद्दाख में टकराव के बाद चीन ने बनाए 4 नए हेलीपोर्ट

चीन ने 3 साल में एयरबेस के पास  अपने एयरबेस, एयर डिफेंस और हेलीपोर्ट की संख्या को दोगुना कर लिया है. चीन की सैन्य ढांचे के विस्तार से जुड़ी ये जानकारी Stratfor की रिपोर्ट से मिली है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन की सेना लद्दाख पर बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है.

खबर है कि चीन करीब 13 नई सैन्य पोजिशन (Positions) का निर्माण कर रहा है. जिसमें 3 एयर बेस, 5 स्थायी एयर डिफेंस पोजिशन और 5 हेलीपोर्ट्स शामिल हैं. इन नए हेलीपोर्ट्स में चार का निर्माण मई में लद्दाख में टकराव के बाद हुआ है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब चीन की चालबाजी का खुलासा हुआ है. जालसाजी के लिए मशहूर चीन बार-बार सरहद पर घुसपैठ के लिए नई-नई साजिशें रचता है. लेकिन भारतीय शूरवीरों की ताकत देखकर चीन के डरपोक सैनिक रोने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें: LAC पर भारतीय सेना का सामना करने से पहले ही डर के मारे रोने लगे चीन के सैनिक

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. 

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. 

जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

इसे भी पढ़ें: China ने फिर से दुनिया के सामने एक या दो नहीं, पूरे 5 झूठ बोले

ट्रेंडिंग न्यूज़