दुनियाभर के आतंकियों में कोरोना वायरस का 'खौफ'

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सोमालिया, यमन, सऊदी, मैक्सिको, ब्राजील और बड़े-बड़े आतंकी संगठनों जैसे ISIS से लेकर अल-कायदा के आतंकवादियों तक कोरोना वायरस से खौफ का मंजर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2020, 05:15 AM IST
    • अफगानिस्तान में तालिबान की कोशिश
    • अपने ठिकानों पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेजी
    • सोमालिया में अल-शबाब का आरोप
    • महामारी देश पर हमला करने वालों ने फैलाई
    • यमन में Houthi Rebels का आरोप
    • सऊदी ने संक्रमित मास्क विमान से भेजा
    • मौके का फायदा उठाने की फिराक में ISIS
    • IS आतंकियों से कहा, हमले के लिए तैयार रहो
    • मेक्सिको में ड्रग माफिया बांट रहे राहत पैकेज
    • ब्राजील और अल-सल्वाडोर में अंडरवर्ल्ड में डर
    • संक्रमण रोकने के लिए लगा रहे कर्फ्यू
    • सरकार की विफलता भुना रहे कुछ आतंकी संगठन
    • कुछ ने वर्चस्व बनाए रखने के लिए राहत कार्य किया
दुनियाभर के आतंकियों में कोरोना वायरस का 'खौफ'

नई दिल्ली: एक अदृश्य वायरस ने हर किसी को सहमाकर रख दिया है. कहावत है कि जो डर गया वो मर गया... लेकिन, कोरोना से जो डर गया वही बच गया. क्योंकि सावधानी और जागरुकता ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है. वैसे कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के आतंकवादी संगठन डरे सहमे हैं.

कोरोना से डरे दुनियाभर के आतंकी

अफगानिस्तान में तालिबान ने अपने ठिकानों पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेजी है. सोमालिया में अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब का कहना है कि ये महामारी देश पर हमला करने वालों ने फैलाई है.

संक्रमित मास्क विमान से भेजने का आरोप

यमन में Houthi Rebels ने सऊदी अरब पर कोरोना वायरस से संक्रमित मास्क विमान से भेजने का आरोप लगाया है. वहीं, ISIS ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने आतंकियों से कहा है कि दुश्मनों पर हमले के लिए तैयार रहो.

ड्रग माफिया गरीबों और जरूरतमंदों को 'राहत'

जबकि मेक्सिको में ड्रग माफिया गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पैकेज दे रहा है और ब्राजील और अल-सल्वाडोर में संक्रमण रोकने के लिए अंडरवर्ल्ड ने कर्फ्यू को सख्ती से लगाया है.

कुछ आतंकी संगठन जनता की मदद के बहाने सरकार की विफलता को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ आतंकी संगठन ने वर्चस्व बनाए रखने के लिए राहत कार्य शुरू किया है. यानी एक तरफ कोरोना से आतंकवादी संगठनों को डर भी है तो दूसरी तरफ लोगों की मदद करके वो अपने पक्ष में माहौल भी बना रहे हैं

पाकिस्तान के कोरोना आतंकवाद का होगा विनाश

वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो, सीमा पार घुसपैठ की फिराक में कई आतंकी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. उन्हें हथियार गोला बारूद देकर पाकिस्तान भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय रायफल्स में विक्टर फोर्स के जीओसी ने भी यही खुलासा देशहित में किया था.

कोरोना आतंकवाद की साज़िश में पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की ISI दोनों शामिल हैं. पाकिस्तान की सेना इन संक्रमित आतंकवादियों को बताती है कि अब तुम्हारा बचना नामुमकिन है इसलिए भारत में घुसपैठ करो, कश्मीर के लोगों को संक्रमित करो, और बड़े आतंकी हमले करके मरो.

इसे भी पढ़ें: 'कोरोना काल' में क्या जंग के लिए फड़फड़ा रहा है PAK? भिड़ोगे तो हो जाओगे 'खाक'

पाकिस्तान की कोरोना साज़िश पर सेना चौकन्नी है, बॉर्डर पर पेट्रोलिंग ज़बरदस्त है, और पाकिस्तान के हर एक कोरोना आतंकी को सेना चुन-चुनकर जहन्नुम पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के बाद भारत बनेगा विश्व का सबसे बड़ा सॉफ्ट पावर देश

इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात का रोहिंग्या कनेक्शन: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी

ट्रेंडिंग न्यूज़