आतंकी संगठन ISIS की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, क्या है जिहादी दुल्हनों का खेल

हाल ही में इस्लामिक स्टेट की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है जिससे इन आतंकवादियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2020, 06:40 AM IST
  • ISIS की खतरनाक वेबसाइट
  • जिहादी दुल्हनों को भगाने की साजिश
  • शिविरों में रहती हैं आतंकी संगठन से जुड़ी महिलाएं
आतंकी संगठन ISIS की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, क्या है जिहादी दुल्हनों का खेल

नई दिल्ली: पूरी दुनिया के सामने कट्टर इस्लामिक आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है. अब ये लगातार नये नये रूप लेकर सामने आ रहा है और इन कट्टरपंथी आतंकवादियों की नई नई साजिशें भी उजागर हो रही हैं. हाल ही में इस्लामिक स्टेट की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है जिससे इन आतंकवादियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए.

ISIS की खतरनाक वेबसाइट

आपको बता दें कि सीरिया (Syria) में कुर्दिश शरणार्थी शिविरों (Kurdish refugee camps) से पश्चिमी जेहादी दुल्हनों (Western jihadi brides) को छुड़ाने  के नाम पर इस्लामिक स्टेट (Islamic State) की एक संदेहास्‍पद सेल फंडरेजिंग का काम कर रही है. इसका खुलासा ब्रिटेन की वेबसाइट डेली मेल ने किया है. इसके अंडरकवर संवाददाताओं ने लंदन में बैठकर तुर्की के 'फिक्‍सर' से बात की और उसे पैसे देने की पेशकश की.

क्लिक करें- Hyderabad में Amit Shah: रोहिंग्या पर टिप्पणी, मजलिस पर खूब बरसे गृहमंत्री

जिहादी दुल्हनों को भगाने की साजिश

ISIS ये पैसा जेहादी दुल्‍हनों को सीरिया के शिविरों से भगाने के नाम पर लिया जा रहा है. इसमें सीरिया का अल-होल कैंप भी श‍ामिल है. यहां 15 साल की उम्र में ब्रिटेन से भागी शमीमा बेगम भी रहती है, जो 5 साल पहले  ISIS में शामिल हुई थी. पिछले हफ्ते ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बेगम को ब्रिटेन में फिर से रहने देने की अनुमति देने के फैसले को चुनौती दी है.

शिविरों में रहती हैं आतंकी संगठन से जुड़ी महिलाएं

आपको बता दें कि इन शिविरों में करीब 13,500 विदेशी महिलाएं और बच्चे रहते हैं, जो आतंकी समूह से जुड़े रहे हैं. अल-होल में रहने वाली ब्रिटिश महिलाएं शिविरों से बाहर निकलने के लिए धन जुटाने के नाम पर केज्‍ड पर्ल्स नाम से एक इंस्टाग्राम ग्रुप चलाया जाता है. ISIS से मिली जानकारी के अनुसार शिविर से बाहर निकलने में करीब 18 हजार डॉलर खर्च होते हैं और इन अभियानों की सफलता से पता चलता है कि ISIS ऑनलाइन तरीके से अच्‍छा-खासा धन उगाहने में सक्षम है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़