कीवः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. एक तरफ जहां यूक्रेन हार मानने के लिए तैयार नहीं है तो दूसरी ओर रूस की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं. हमले के कारण कई यूक्रेनी नागरिकों की जान जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमलों से बचने के लिए लोगों को टनल में शरण लेना पड़ता है. इस टनल में लोगों के साथ-साथ बच्चे भी शरण लेते हैं. ये बच्चे अपने प्रियजनों की तस्वीर बनाने में लगे हैं. बच्चे अपने उन प्रियजनों की तस्वीर बनाने में जुटे हैं जिन्हें उन्होंने खो दिया है.


दीवार पर लिखे हैं 17 नाम


बच्चों ने मिलकर दीवार पर 17 नाम लिखे हैं. यह स्कूल कीव के उत्तरी इलाके के यहिदें गांव में स्थित है. ये वो 17 नाम हैं जिन्हें रूसी सैनिकों ने नरसंहार के दौरान मार दिया. बता दें कि रूसी सैनिकों के हमले में कई नागरिकों की मौत हो चुकी है. हालांकि, दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में कई बार कठिन हालात बनने के कारण भी लोगों की मौत हुई है.


युद्ध हालात के कारण हुई है कई मृत्यु


रूसी सैनिकों की ओर से मारे गए सात लोगों के नाम दरवाजे के बाईं ओर लिखे हुए हैं जबकि 10 अन्य मृतकों के नाम दाईं ओर लिखे गए हैं. इन लोगों की मौत युद्द के माहौल के कारण बने विकट परिस्थियों में हुई है. जैसे कि कुछ की मौत भूख तो किसी की मौत दवा न मिलने के कारण हुई है.


बता दें कि रूसी मिसाइल हमले में पांच बच्चों समेत 50 लोगों की मौत हो गई थी. रूस की ओर से दागा गया यह मिसाइल यूक्रेन के एक ट्रेन पर गिरा था. हाल के दिनों में रूसी सैनिकों की ओर से नागरिकों पर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें बूचा शहर में हुए नरसंहार भी शामिल है.


ये भी पढ़ेंः- मर्डर किट खरीदूंगी, ब्वॉयफ्रेंड को मारुंगी, गाड़ी से कब्रिस्तान जाऊंगी, लड़की ने बनाई थी पूरी डू लिस्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.