एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां ट्रेन पकड़ना बहुत मुश्किल...जल्दबाजी का तो कोई ऑप्शन ही नहीं

Deepest Railway Station in the world: यह स्टेशन 2022 में खुला और इसने दुनिया के सबसे गहरे रेलवे स्टेशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टेशन पर एंट्री गेट से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में लगभग 8 से 13 मिनट का समय लगता है. 

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 20, 2025, 02:54 PM IST
एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां ट्रेन पकड़ना बहुत मुश्किल...जल्दबाजी का तो कोई ऑप्शन ही नहीं

Deepest Railway Station:  आप भी सोचेंगे कि जब रेलवे स्टेशन बनाया गया है तो वहां सबसे सरल तो ट्रेन पकड़ना ही हो सकता है. तो फिर रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन पकड़ना बहुत मुश्किल क्यों? दरअसल, भारत में अक्सर आपने देखा होगा कि कैसे अंत समय में लोग ट्रेन पकड़ते हैं और लोगों को भागते हुए चलती ट्रेनों पर चढ़ते हुए भी देखा जाता है, लेकिन हम जिस स्टेशन की बात रहे हैं वहां ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि ट्रेन को देखना ही आसान नहीं. 

प्लेटफॉर्म तक पहुंचना मुसीबत
हम चीन के चोंगकिंग में स्थित होंग्यानकुन स्टेशन की बात कर रहे हैं, जो सबसे गहरा रेलवे स्टेशन है. यह 381 फीट की गहराई पर दुनिया का सबसे गहरा रेलवे स्टेशन है. एस्केलेटर की मदद से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में लगभग 8 से 13 मिनट लगते हैं. अब ऐसे में किसी को जल्दबाजी में ट्रेन पकड़नी हो तो वो कैसे पकड़ेगा?

यह स्टेशन 2022 में खुला और इसने दुनिया के सबसे गहरे रेलवे स्टेशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंट्री गेट से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में लगभग 8 से 13 मिनट का समय लगता है. यह अलग-अलग एंट्री गेट पर भी निर्भर करता है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी गहराई के बावजूद, स्टेशन का इंटीरियर आधुनिक और अच्छी तरह से सुसज्जित है, जो अन्य चीनी मेट्रो स्टेशनों के समान है. होंग्यानकुन स्टेशन के दो प्रवेश गेटों के बीच 141 मीटर की 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़