पाकिस्तान में कब और कैसे होगा चुनाव? विपक्ष के साथ चर्चा कर रही है शहबाज शरीफ सरकार

सरकार की वार्ता टीम के एक प्रमुख सदस्य यूसुफ रजा गिलानी ने पहले दौर के बाद मीडिया को बताया कि वार्ता शुक्रवार को फिर से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि पीटीआई मांगें पेश करेगी और सरकार के गठबंधन सहयोगियों को मांगों से अवगत कराया जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2023, 02:58 AM IST
  • चुनाव को लेकर विपक्ष के साथ शहबाज सरकार की चर्चा.
  • इमरान खान की पार्टी के साथ चल रही है बातचीत.
पाकिस्तान में कब और कैसे होगा चुनाव? विपक्ष के साथ चर्चा कर रही है शहबाज शरीफ सरकार

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में चुनाव कराने को लेकर जारी गतिरोध समाप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष के बीच बैठक हुई और दोनों पक्षों ने शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर वार्ता जारी रखने का फैसला किया. सरकार और इमरान खान के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच इस मुद्दे पर गतिरोध है कि देश में एक ही तारीख पर चुनाव हों या पहले पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में चुनाव हों.

बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर संवाद किया. सूत्रों ने बताया कि पहले दौर की बातचीत संसद भवन की समिति के कक्ष संख्या-3 में हुई और यह बैठक दो घंटे तक चली. सूत्रों ने बताया कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने अपना-अपना रुख सामने रखा.

आज फिर होगी दोनों पक्षों में वार्ता
सरकार की वार्ता टीम के एक प्रमुख सदस्य यूसुफ रजा गिलानी ने पहले दौर के बाद मीडिया को बताया कि वार्ता शुक्रवार को फिर से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि पीटीआई मांगें पेश करेगी और सरकार के गठबंधन सहयोगियों को मांगों से अवगत कराया जाएगा.

चुनाव के लिए इमरान ने बनाया था दबाव
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान लगातार सरकार पर चुनाव कराने का दबाव डालते रहे हैं. उन्होंने चुनाव समेत कई मुद्दों पर एक व्यापक रैली निकाली थी जिसे बड़े स्तर पर लोगों का समर्थन भी मिला था. अब सरकार और विपक्ष के बीच चुनाव की तारीखों को लेकर विवाद है. इसी विवाद को हल करने के लिए दोनों पक्षों के बीच चर्चा जारी है.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: जहीर खान ने बताई KKR की मजबूती, कहा- इससे पार पाना मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.

ट्रेंडिंग न्यूज़