ट्रंप को टाटा-बाय-बाय! रूस से ऐसे निपटेगा यूरोप, 27 देशों ने बना डाला 'डिफेंस प्लान 2030'!

European Union plan against Russia: ब्रुसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की शीर्ष अधिकारी काजा कैलास ने कहा, 'हमारे पास यूरोपीय रक्षा उद्योग को वास्तव में विकसित करने का यह अवसर है.' कैलास ने अपने खुद के हथियार खुद अपने घर पर तैयार करने पर जोर दिया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 20, 2025, 11:29 AM IST
ट्रंप को टाटा-बाय-बाय! रूस से ऐसे निपटेगा यूरोप, 27 देशों ने बना डाला 'डिफेंस प्लान 2030'!

EU 2030 defense plan to tackle Russia: रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़े ताजा हालातों के बाद 2022 से चल रहा युद्ध अब तक चल रहा है. इस बीच अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बन गई. उन्होंने कहा कि वे ये युद्ध रुकवाकर रहेंगे. ऐसे में पिछली एक बैठक में उनकी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हो गई, जिससे आपस में तनाव पैदा हुआ और अमेरिका ने यूक्रेन की मदद रोक दी. हालांकि, उस दौरान यूरोप यूक्रेन के साथ खड़ा रहा और अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, यूरोप सीधे तौर पर रूस के खिलाफ खड़ा होने जा रहा है.

यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग, 27 देशों के समूह के भीतर संयुक्त रक्षा खरीद पर अधिक खर्च करने के लिए सदस्य देशों पर दबाव डाल रहा है. दरअसल, इसका मकसद 2030 तक रूस के खिलाफ एक बेहतरीन सैन्य प्रणाली बनाना है.

रक्षा से जुड़े गुरुवार को जारी एक पत्र के अनुसार, दो या अधिक सदस्य देशों या नॉर्वे, स्विट्जरलैंड और यूक्रेन जैसे भागीदार देशों के साथ एक सदस्य देश द्वारा यूरोपीय रक्षा उद्योग से संयुक्त खरीद के लिए €150 बिलियन ($163 बिलियन) तक का ईयू समर्थित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.

23-पेजों के इस पत्र में रक्षा खर्च बढ़ाने का आह्वान किया गया है और वायु रक्षा, सैन्य गतिशीलता, ड्रोन और रणनीतिक सक्षमता सहित निवेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है.

इस योजना में अभी यू.के., तुर्की और यू.एस. (U.K., Turkey, U.S) को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि आयोग ने कहा कि अन्य भागीदार देशों की संस्थाएं भी ईयू के साथ समझौते के अधीन पात्र हो सकती हैं.

ब्रुसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की शीर्ष अधिकारी काजा कैलास ने कहा, 'हमारे पास यूरोपीय रक्षा उद्योग को वास्तव में विकसित करने का यह अवसर है.' कैलास ने अपने खुद के हथियार खुद अपने घर पर तैयार करने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, 'हम यूक्रेन के साथ भी यही देखते हैं, अगर वे ऐसे हथियारों का इस्तेमाल करते हैं जो यूक्रेन में नहीं बनते हैं, तो कभी-कभी उन हथियारों का इस्तेमाल करने के तरीके पर सीमाएं होती हैं. इस संबंध में आपकी सेना को वास्तव में स्वतंत्र हाथों की आवश्यकता है.'

कैलास ने कहा कि यूरोपीय संघ यू.के. के साथ रक्षा और सुरक्षा साझेदारी पर काम कर रही हैं और उच्च प्रतिनिधि ने कहा कि वह मई में कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद कर रही हैं. दरअसल मई में यूरोपीय संघ और यू.के. अपने संबंधों को मजबूत करने पर द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं.

पत्र में यू.के. को एक 'आवश्यक यूरोपीय सहयोगी' बताया गया है और कहा गया है कि देश के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग बढ़ाया जाना चाहिए.

यूक्रेन को हथियारबंद करने की योजना
कैलास ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था '1945 के बाद से नहीं देखे गए परिमाण के परिवर्तनों' से गुजर रही है और यह क्षण यूरोपीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था 'पूर्ण युद्ध मोड में' है, जिसमें देश आक्रामकता की योजना में निवेश कर रहा है और यूरोपीय संघ को भविष्य के हमलों से बचने के लिए यूक्रेन को हथियारबंद करने के लिए दीर्घकालिक योजना की आवश्यकता है.

अमेरिका को लेकर क्या कहा?
पत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका को लेकर तीन बातें बताई गई हैं. जैसे यूरोप अपनी रक्षा के लिए अधिक जिम्मेदारी ले और अब अमेरिका, यूरोप से अपना ध्यान हटाकर दुनिया के अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और वह देश के प्राथमिक सुरक्षा गारंटर के रूप में अपनी ऐतिहासिक भूमिका को कम करने की दिशा में है.

यूरोप अपनी सुरक्षा को चिंतित
रक्षा और अंतरिक्ष के लिए यूरोपीय आयुक्त एंड्रियस कुबिलियस ने कहा, 'यूरोप के लिए प्राथमिकता अब प्रस्तावित योजना को लागू करने पर होनी चाहिए.' कुबिलियस ने कहा, 'रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तब रोका नहीं जाएगा यदि हम केवल पत्र पढ़ेंगे, उन्हें रोका तब जाएगा यदि हम पत्र को कार्रवाई में बदल देंगे और ऐसा तब होगा जब अपनी रक्षा के लिए ड्रोन, टैंक और तोपखाने बनाने के लिए करेंगे.'

कुबिलियस के अनुसार, यूरोप को तीन क्षेत्रों से निपटना है: महाद्वीप में पहले से निर्मित वस्तुओं का बड़े पैमाने पर उत्पादन, जैसे कि पारंपरिक गोला-बारूद; रणनीतिक साधनों का विकास, जैसे कि हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता और अंतरिक्ष आधारित खुफिया जानकारी; तथा सामान्य यूरोपीय हितों के रक्षा उत्पाद, जैसे कि वायु-रक्षा प्रणाली.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़