काबुलः भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान इन दिनों गहरे संकट से जूझ रहा है. पिछले चार महीनों में दस लाख से अधिक अफगान पलायन कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर रोज 4 हजार लोग छोड़ रहे देश
टोलो न्यूज ने द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि एक निजी परिवहन उद्योग के प्रमुख ने कहा कि लगभग 4,000 लोग दैनिक आधार पर ईरान जा रहे हैं.
ईरान में प्रवेश करने वाले कई प्रवासी तुर्की की सीमाओं को पार करना चाहते हैं और वहां से शरण के लिए यूरोप जाते हैं.


यूरोप में शरण ले रहे लोग
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि बड़े पैमाने पर प्रवासन ने 2015 के प्रवासी संकट की पुनरावृत्ति के बारे में क्षेत्र के साथ-साथ यूरोप में भी शरण लेने वाले लोगों की संख्या को बढ़ा दिया है.


आर्थिक संकट के कारण छोड़ रहे देश
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कई लोग तत्काल आर्थिक संकट के कारण देश छोड़ना पसंद कर रहे हैं.ईरान में शरणार्थी अधिकार रक्षकों ने ईरान में अफगान शरणार्थियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की.


एक शरणार्थी अधिकार कार्यकर्ता नकीबुल्लाह रसिख ने टोलो न्यूज को बताया कि ईरान में अफगान शरणार्थियों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे काम और शरणार्थी पहचान पत्र तक पहुंच की कमी. एक शरणार्थी को हमेशा वापस निर्वासित होने का खतरा होता है.


इस बीच, तालिबान सरकार ने कहा है कि अफगानिस्तान में आर्थिक और मानवीय संकट से निपटने के प्रयास जारी हैं. सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि इस्लामिक अमीरात के आंकड़े बताते हैं कि अफगानिस्तान से रोजाना 1500 से 2,000 लोग ईरान जा रहे हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.