B-2 और Tu-160 का भी बाप! नाइटहॉक था दुनिया का पहला स्टील्थ बॉम्बर, जिसके नाम से थर्राती थी दुनिया

F-117A Nighthawk: F-117A नाइटहॉक दुनिया का पहला ऑपरेशनल स्टील्थ बॉम्बर था, जिसे रडार से छिपकर सटीक हमले करने के लिए बनाया गया.  

Written by - harsh singh | Last Updated : Oct 5, 2025, 08:06 AM IST

    दुनिया का पहला स्टील्थ बॉम्बर नाइटहॉक

    नाम सुनते ही दुश्मन कांपता था

B-2 और Tu-160 का भी बाप! नाइटहॉक था दुनिया का पहला स्टील्थ बॉम्बर, जिसके नाम से थर्राती थी दुनिया

F-117A Nighthawk: जब भी दुनिया के सबसे खतरनाक बॉम्बर की बात आती है तो सबसे B-2 बॉम्बर या रशियन Tupolev Tu-160 का नाम मन में आता है, पर आज हम ऐसे बॉम्बर के बारे में जानेंगे जिसे अमेरिकी एयरफोर्स से 17 साल पहले रिटायर कर दिया गया था. इस बॉम्बर का नाम F-117A नाइटहॉक था. ये दुनिया का पहला स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस बॉम्बर था. जिसे दुश्मन से छिप कर हमला करने और शहरों को तबाह करने के लिए बनाया गया था. कहा जाता था, कि इस बॉम्बर को दुनिया की कोई भी रडार नहीं पकड़ सकती थी. इस लड़ाकू बॉम्बर की स्टील्थ टेक्नोलॉजी इतनी बेहतर थी की इसे लगभग अदृश्य बना देती थी. 

रफ्तार और रेंज 
F-117A नाइटहॉक की रफ्तार और रेंज की बात करें तो यह हाई स्पीड वाले मिशनों के लिए सक्षम था. इसकी अधिकतम उड़ान की रफ्तार करीब 995 किलोमीटर प्रति घंटा थी और यह लंबी दूरी की मिशनों के लिए तैयार किया गया था. इस विमान की रेंज लगभग 1,725 किलोमीटर थी, जिससे इसे दुश्मन की सीमाओं के अंदर जाकर सटीक हमले करने में आसानी होती थी.

Add Zee News as a Preferred Source

सटीक हमले करने में उस्ताद 
इस बॉम्बर की ताकत इसके हथियार और सटीकता में थी. इसमें विशेष बम और गाइडेड म्यूनीशन का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे छोटे से छोटे ठिकानों को भी नष्ट किया जा सकता था. F-117A की डिजाइन पूरी तरह युद्ध लड़ने और मिशन की सफलता को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. इसका हल्का वजन और विशेष एयरफ्रेम इसे तेजी से उड़ने और अचानक हमले करने में सक्षम बनाते थे.

F-117A ने कई युद्ध अभियानों में अपनी भूमिका निभाई थी. यह विमान मुख्य रूप से रात के मिशनों के लिए इस्तेमाल किया गया, क्योंकि रात में उसकी स्टील्थ टेक्नोलॉजी और भी प्रभावी साबित होती थी. इसके चालक दल की प्रशिक्षित टीम इसे सटीक दिशा और लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करती थी.

हालांकि, F-117A अब सेवा से हट चुका है, लेकिन इसने एयर युद्ध की रणनीतियों में एक नई क्रांति ला दी. इसकी स्टील्थ टेक्नोलॉजी और सटीक हथियार प्रणाली ने दिखा दिया कि कैसे तकनीक और रणनीति मिलकर एयर फोर्स की ताकत को बढ़ा सकती है.
 

ये भी पढ़ें- J-35 को Su-30 ही सुला देगा मौत की नींद, ढीला निकला W-21 जेट इंजन; पाकिस्तान को मिलेगा 5वीं पीढ़ी का खिलौना?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, डिफेंस, रक्षा डील, मिसाइल, फाइटर जेट, और हथियारों की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

harsh singh

ये ऑटोमोबाइल तथा टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों पर विशेष रूप से काम करते हैं, इनका फोकस लेटेस्ट टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, नई कारों और बाइक्स की लॉन्च, रिव्यू, और ट्रेंडिंग ऑटो सेक्टर से जुड़ी खबरों को पाठकों तक सटीक और सरल भाषा में पहुंचाना है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़