Facebook का डाटा लीक, पता चला WhatsApp खरीदने वाले जुकरबर्ग भी Use करते हैं सिग्नल ऐप

दरअसल जुकरबर्ग का फोन नंबर 53.3 करोड़ फेसबुक यूजर्स के लीक हुए डेटा में से है. एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग के फोन नंबर और फेसबुक यूजर आईडी के अलावा उनका नाम, लोकेशन, शादी से संबंधित जानकारी और जन्मतिथि संबंधी डेटा लीक हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 6, 2021, 04:39 PM IST
  • मार्क जुकरबर्ग अपने लीक हुए फोन नंबर से सिग्नल का उपयोग करते हैं
  • एक हैकर ने डिजिटल मंच पर डेटा लीक से संबंधित जानकारी पोस्ट की थी
Facebook का डाटा लीक, पता चला WhatsApp खरीदने वाले जुकरबर्ग भी Use करते हैं सिग्नल ऐप

नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के 53.3 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है. इसी के साथ सिग्नल एप फिर से चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की DATA सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है.

दरअसल, इस बार सिर्फ फेसबुक यूजर्स (Facebook Users) का ही नहीं बल्कि फेसबुक (Facebook) के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

जुकरबर्ग सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेटा लीक से खुलासा हुआ है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

दरअसल जुकरबर्ग का फोन नंबर 53.3 करोड़ फेसबुक यूजर्स के लीक हुए डेटा में से है. एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग के फोन नंबर और फेसबुक यूजर आईडी के अलावा उनका नाम, लोकेशन, शादी से संबंधित जानकारी और जन्मतिथि संबंधी डेटा लीक हुआ है.

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने खुलासा किया कि जुकरबर्ग अपने लीक हुए फोन नंबर से सिग्नल का उपयोग करते हैं. मार्क जुकरबर्ग सिग्नल का उपयोग करके अपनी खुद की प्राइवेसी का खयाल रख रहे हैं, जिसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलता है.

सिक्योरिटी एक्सपर्ट डेव वॉकर ने ट्विटर पर जुकरबर्ग के लीक हुए फोन नंबर के स्क्रीनशॉट के साथ पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया, मार्क जुकरबर्ग सिग्नल पर हैं.

डेव वॉकर ने कहा है चूंकि फेसबुक पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा नहीं है, इसलिए मार्क जुकरबर्ग सिग्नल का उपयोग करके अपनी खुद की प्राइवेसी का खयाल रख रहे हैं.

यह भी पढ़िएः वे पांच सरकारी App जिनके इस्तेमाल से आसान हो जाएगी आपकी जिंदगी

53.3 करोड़ फेसबुक यूजर्स का DATA लीक
हाल ही में एक हैकर द्वारा डिजिटल मंच पर डेटा लीक से संबंधित जानकारी पोस्ट की गई थी. कुल 61 लाख भारतीयों सहित लगभग 53.3 करोड़ फेसबुक यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा ऑनलाइन लीक होने की खबर के बाद इस रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है.

यह खबर ऐसे समय में आई है, जब फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से नाराज कई यूजर सिग्नल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले विकल्प की ओर बढ़ रहे हैं.

एलन मस्क ने भी दी थी सलाह
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने Whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव की बात पर पहले ही 'सिग्नल' को इस्तेमाल करने के लिए कहा था.

एलन मस्क के इस ट्वीट को WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध के रूप में देखा गया था. इससे पहले भी एलन मस्क का फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग के साथ कई मामलों पर असहमति रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़