Vikram Misri: भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन के साथ उनकी चर्चा से दोनों देशों के बीच संबंधों का जायजा लेने का अवसर मिला.
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच विदेश सलाहकार, उनके बांग्लादेशी समकक्ष और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के लिए मिसरी आज दिन में एक दिवसीय यात्रा पर भारतीय वायु सेना के जेट विमान से पहुंचे.
#WATCH | Dhaka, Bangladesh | Foreign Secretary Vikram Misri says, "...Today's discussions have given both of us the opportunity to take stock of our relations and I appreciate the opportunity today to have had a frank, candid and constructive exchange of views with all my… https://t.co/fSx7p5UDpw pic.twitter.com/ZGqJNqkXKy
— ANI (@ANI) December 9, 2024
विदेश सलाहकार से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'आज की चर्चाओं ने हम दोनों को अपने संबंधों का जायजा लेने का अवसर दिया है और मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान के अवसर की सराहना करता हूं.'
उन्होंने कहा, 'हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से भी उन्हें अवगत कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की.'
5 अगस्त को शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद यह पहली बार है कि कोई भारतीय अधिकारी उच्च स्तरीय वार्ता के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रहा है.
ढाका पहुंचने के तुरंत बाद, मिसरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीम उद्दीन से मुलाकात की और दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बैठक से पहले आमने-सामने बातचीत की.
शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद से द्विपक्षीय संबंध हुए खराब
अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन के कारण शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ संबंध गंभीर तनाव में आ गए थे. हसीना के भारत भाग जाने के कुछ दिनों बाद ही नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस सत्ता में आए थे.
हिंदुओं पर हमलों और हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद हाल के हफ्तों में संबंध और भी खराब हो गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं भी हुई हैं, जिससे नई दिल्ली में गहरी चिंताएं पैदा हुई हैं.
ये भी पढ़ें- INDIA ब्लॉक राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, जानें- क्या है मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.