नई दिल्लीः Joe Biden Beast Car: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को भारत के लिए रवाना हुए. यहां वह नई दिल्ली में होने जा रहे ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि जो बाइडेन आज शाम 6.55 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगी.
द बीस्ट भी होगी बाइडेन के काफिले में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो बाइडेन भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे. वह 300 अमेरिकी कमांडों के घेरे में रहेंगे. उनके काफिले में 50 से ज्यादा वाहन शामिल होने की बात कही जा रही है. साथ ही इसमें उनकी अभेद्य कार द बीस्ट भी शामिल होगी. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित और मजबूत कार माना जाता है.
केमिकल हमले भी झेल सकती है
द बीस्ट को जनरल मोटर्स ने बनाया है. ये कार आईईडी और केमिकल हमले भी झेल सकती है. गोला बारूद से भी इसे कुछ नहीं होता है. रासायनिक हमले की स्थिति में यह ऑक्सीजन भी सप्लाई करती है.
12 करोड़ रुपये से ज्यादा है कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. इसका वजन लगभग 10 टन है. इसमें सात लोग बैठ सकते हैं. इसके आगे के दरवाजे 5 इंच मोटे हैं जबकि पीछे के दरवाजे 8 इंच मोटे हैं. यह बम धमाका भी झेल सकती है. साथ ही इसमें जीपीएस, नाइट विजन, स्मोक स्क्रीन, आंसू गैस डिस्पेंसर, शॉटगन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.
जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव
वहीं जो बाइडेन भारत यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. दरअसल प्रथम महिला जिल बाइडन (72) सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं. वह अपने डेलवेयर हाउस में आईसोलेशन में हैं और राष्ट्रपति के साथ भारत तथा वियतनाम की यात्रा पर नहीं जा रहीं. इसके बाद सोमवार तथा मंगलवार को राष्ट्रपति बाइडन (80) की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई लेकिन वह संक्रमित नहीं पाए गए.
एयर फोर्स 1 विमान में आएंगे बाइडेन
उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’मैली डिल्लोन, ओवल ऑफिस ऑपरेशंस की निदेशक एनी टॉमासिनी, प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे और सामरिक संचार के लिए एनएससी समन्वयन जॉन किर्बी भी यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है.
यह भी पढ़िएः G20 Summit: दिल्ली में मिनी लॉकडाउन! आज से मेट्रो, बस-रेलवे, ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर क्या हैं प्रतिबंध, जानें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.