दुनियाभर में कोरोना के मामले 24.29 करोड़ से ज्यादा, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित

दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 45,380,032 और 735,169 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 23, 2021, 10:06 AM IST
  • भारत में कोरोना से अब तक 4.53 लाख मौतें
  • दुनिया में 6.76 अरब लोगों को लग चुका है टीका
दुनियाभर में कोरोना के मामले 24.29 करोड़ से ज्यादा, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित

वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Corona Virus) के वैश्विक मामले बढ़कर 24.29 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी (Pandemic) से अब तक कुल 49.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.76 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने बताया कि दुनिया में कोरोना के कुल मामले 24.29 करोड़, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 49.36 लाख और अब तक वैक्सीन लगवा चुके लोगों की संख्या 6.76 अरब से अधिक हो गई है.

भारत में कोरोना के कुल 3.41 करोड़ मामले
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 45,380,032 और 735,169 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,143,236 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत में कोविड-19 के चलते अब तक 4.53 लाख लोगों की मौत हुई है, जबकि वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर चुका है. इनमें से 29.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है. भारत अपनी आबादी के 21.3 प्रतिशत हिस्से को कोरोना वैक्सीन लगा चुका है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह बड़ी उपलब्धि है.

ये देश भी हैं काफी प्रभावित
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,711,843), यूके (8,730,715), रूस (8,041,581), तुर्की (7,800,766), फ्रांस (7,215,584), ईरान (5,844,589), अर्जेंटीना (5,278,910), स्पेन (4,997,732), कोलंबिया (4,988,021), इटली (4,733,557), इंडोनेशिया (4,238,594), जर्मनी (4,452,547) और मैक्सिको (3,777,209) हैं.

ब्राजील में 6 लाख से ज्यादा मौतें
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (605,139), भारत (453,042), मैक्सिको (285,953), रूस (224,369), पेरू (200,003), इंडोनेशिया (143,153), यूके (139,742), इटली (131,763), कोलंबिया (126,994), ईरान (124,928), फ्रांस (118,373) और अर्जेंटीना (115,819) शामिल हैं.

यह भी पढ़िएः T20 World Cup: आज से विश्वकप का महामुकाबला शुरू, AUS vs SA में जानिए किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़