Ukraine Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा है उसके विपरीत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की न केवल अपने देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं, बल्कि हाल के दिनों में उनकी ओवरऑल लोकप्रियता में भी उछाल आया है.
पिछले महीने ट्रंप ने जेलेंस्की को एक 'तानाशाह' कहा था. कहा था कि वे लोकतांत्रिक जनादेश के साथ शासन कर रहे हैं. इसके कुछ दिनों बाद ट्रंप ने जेलेंस्की के सुरक्षा गारंटी से जुड़े शांति समझौते पर जोर देने के बाद दुनिया के सामने एक लाइव प्रसारण में उन्हें असहज महसूस कराया और खनिज सौदे पर हस्ताक्षर किए बिना उन्हें व्हाइट हाउस से बाहर जाने को कह दिया गया.
क्या चाहते हैं यूक्रेन के लोग?
इप्सोस/इकोनॉमिस्ट के नए सर्वे में सामने आया कि 72 प्रतिशत यूक्रेनवासी जेलेंस्की को स्वीकार करते हैं और 62 प्रतिशत युद्ध जारी रहने तक चुनावों को अस्वीकार करते हैं.
यूक्रेनी संविधान के अनुसार, जब तक देश में मार्शल लॉ लागू है, तब तक चुनाव नहीं हो सकते. यूक्रेन पर रूसी युद्ध के कारण देश में वर्तमान में मार्शल लॉ लागू है.
हाल ही में जेलेंस्की की स्वीकृति बढ़ी
जबकि ट्रंप और पुतिन जेलेंस्की को पद से हटाना चाहते हैं, लेकिन सर्वे में उनके प्रयासों का विपरीत प्रभाव पड़ता दिख रहा है. हाल के हफ्तों में जेलेंस्की की लोकप्रियता में उछाल आया है.
वहीं, नए इप्सोस/इकोनॉमिस्ट सर्वे में जेलेंस्की की स्वीकृति रेटिंग 74 प्रतिशत पाई गई. तो दूसरी तरफ इस महीने की शुरुआत में कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सोशियोलॉजी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि जेलेंस्की की स्वीकृति रेटिंग 67 प्रतिशत थी, जो पिछले महीने 57 प्रतिशत थी. ऐसे में ये बात सही होती है कि उनकी लोकप्रियता बढ़ी है.
इससे पता चलता है कि ट्रंप द्वारा जेलेंस्की को अपमानित करने का घरेलू स्तर पर उनकी लोकप्रियता पर विपरीत प्रभाव पड़ा है.
ऐसे संकेत हैं कि ट्रंप ने यूक्रेन में शासन परिवर्तन के एजेंडे की शुरुआत जेलेंस्की के प्रतिद्वंद्वियों से गुप्त संपर्क के साथ की है. हालांकि, इप्सोस सर्वेक्षण में पाया गया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो जेलेंस्की के जीतने की उम्मीद है.
62 प्रतिशत के साथ अधिकांश यूक्रेनियन कहते हैं कि वो युद्ध के अंत तक चुनाव को अस्वीकार करते हैं. केवल 19 प्रतिशत लोग युद्ध विराम के दौरान चुनाव चाहते हैं और केवल 14 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि चुनाव जल्द से जल्द हो.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.