Donald Trump पर चलेगा महाभियोग! व्हाइट हाउस से होंगे बाहर

अमेरिकी संसद को बंधक बनाने की साजिश रचने वाले डोनाल्ड ट्रम्प की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की तैयारी हो रही है. यानि जल्द ही उन्हें व्हाइट हाउस से बाहर किया जा सकता है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2021, 01:47 PM IST
  • डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग का शिकंजा कसा जा रहा
  • सीनेट अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी जल्द चाहती हैं कार्रवाई
  • कहा 'ट्रंप जल्द दें इस्तीफा,वरना चलेगा महाभियोग'
Donald Trump पर चलेगा महाभियोग! व्हाइट हाउस से होंगे बाहर

नई दिल्ली: राजद्रोह के लिए उकसाने को लेकर डॉनल्ड ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के लिए डेमोक्रेट्स ने तैयारी कर ली है. अगर ट्रम्प आज कल में इस्तीफा नहीं देते तो महाभियोग चलाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो वे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे, जिन पर दो बार महाभियोग चला.

व्हाइट हाउस से होंगे बाहर

डेमोक्रेट्स के साथ रिपब्लिकन भी महाभियोग (Mahabhiyog) के लिए आवाज उठा रहे हैं और प्रयास ये है कि उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्हें, व्हाइट हाउस से बाहर कर दिया जाए. डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के कार्यकाल के 11 दिन बचे हैं और रिपब्लिकन सांसद लिसा मरकोसकी (Lisa Murkowski) के साथ एक और रिपब्लिकन सांसद बेन सेस (Ben Sasse) ने भी महाभियोग की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- Trump को मिल सकती है मौत की सजा? इराक की अदालत ने जारी किया वारंट

स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बहुत तल्ख होते हुए कहा है कि अगर वो इस्तीफा नहीं देते तो रूल्स कमेटी 25वें संशोधन के इस्तेमाल की कार्रवाई शुरू कर देगी. स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने ये भी कहा कि महाभियोग के लिए भी प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने विश्वास को तोड़ा

25वें संशोधन के अनुसार उप राष्ट्रपति और कांग्रेस (Congress) की एक कमेटी बनाकर नाकाबिल राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है. इसके तहत उप राष्ट्रपति और कैबिनेट कमिटी के बहुमत को अधिकार है कि वो मौजूदा राष्ट्रपति को नाकाबिल होने के आधार पर हटा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- US Senate Protest से चीन को मिला मौका, Statue of Liberty और अमेरिका का मजाक उड़ाया

महाभियोग के लिए 4 पन्ने का प्रस्ताव दिया गया है उसमें कहा गया है कि बतौर राष्ट्रपति ट्रम्प ने विश्वास को तोड़ा है. प्रस्ताव में लिखा गया है कि ट्रम्प ने अमेरिकी की सुरक्षा को खतरे में डाला, सरकारी एजेंसियों को खतरे में डाला और देश के लोकतांत्रिक ढांचे को खतरे में डाला.

डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग!

डोनाल्ड ट्रम्प पर इससे पहले 18 दिसम्बर 2019 को महाभियोग (Impeachment) चला था, लेकिन उनको बाहर करने का प्रस्ताव 5 फरवरी 2020 को रिपब्लिकन नेतृत्व वाले संसद में गिर गया. दूसरी बार का महाभियोग उन्हें बाहर कर सकता है क्योंकि डेमोक्रेट्स के साथ रिपब्लिकन सांसद भी ट्रम्प से नाखुश हैं. अगर महाभियोग के तहत आरोप साबित होते हैं तो ट्रम्प आजीवन किसी फेडरल ऑफिस में नहीं जा सकते हैं, हालांकि अभी भी बहुतायत में रिपब्लिकन ट्रम्प के साथ हैं और वो महाभियोग का विरोध कर रहे हैं, उनकी दलील है कि इससे देश को फिर चोट पहुंचेगी.

इस बीच में डॉनल्ड ट्रम्प ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और सोशल मीडिया ने उन्हें बैन कर दिया है. ट्विटर पर उन्होंने अपना निजी हैंडल बंद होने के बाद राष्ट्रपति ऑफिस का हैंडल इस्तेमाल किया, लेकिन ट्विटर ने उसे भी बैन कर दिया.

अमेरिका के इतिहास में 150 सालों में ट्रम्प पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो अपने उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं रहेंगे. सदन में महाभियोग के लिए 2 तिहाई बहुमत की आवश्यकता है, जिसे पूरा करने के लिए 17 रिपब्लिकन सांसद के साथ आने का दावा डेमोक्रेट्स कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में अराजकता, दिल्ली सीमा पर अराजकता, खेल है क्या?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़