Agni 5 Missile: भारत की मोस्ट पावरफुल मिसाइल, जिसकी रेंज में पाक ही नहीं, तुर्की और अजरबैजान भी हैं!

Agni 5 Missile Range to Turkey and Azerbaijan: भारत-पाकिस्तान विवाद में तुर्की और अजरबैजान के पाकिस्तान समर्थन से भारत के लोग नाराज हैं. तुर्की ने कराची में युद्धपोत भेजा और ड्रोन दिए, जबकि अजरबैजान ने भारत की सैन्य कार्रवाई को गलत बताया. इसी बीच भारत की अग्नि-5 मिसाइल की चर्चा हो रही है, जिसकी रेंज तुर्की और अजरबैजान तक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 18, 2025, 02:45 PM IST
  • अग्नि-5 मिसाइल की रेंज 5000 किमी से अधिक
  • मिसाइल की स्पीड 29,401 किलोमीटर प्रति घंटा
Agni 5 Missile: भारत की मोस्ट पावरफुल मिसाइल, जिसकी रेंज में पाक ही नहीं, तुर्की और अजरबैजान भी हैं!

Agni 5 Missile Range to Turkey and Azerbaijan: भारत और पाकिस्तान के विवाद में कई देश तो खुलकर सामने आ गए. भारत को ये भी पता लग गया कि कौन उसके साथ है और कौन खिलाफ. पाकिस्तान का साथ देने वाले दो देश तुर्की और अजरबैजान इन दिनों खूब चर्चा में रहे हैं. इन दोनों देशों की अक्ल ठिकाने लाने के लिए भारत के लोगों ने दोनों का #BuyCott कर दिया है. यानी लोग ना तो इनका बना हुआ सामान खरीद रहे हैं और ना ही इन देशों में ट्रिप करने जा रहे हैं. बहरहाल, भारत-पाक विवाद में इंडियन मिसाइल ब्रह्मोस की ताकत तो लोगों ने देख ली, लेकिन इंडिया के पास एक ऐसी मिसाइल भी है, जो ब्रह्मोस से पावरफुल है. इसकी रेंज तुर्की और अजरबैजान तक है.

किस मिसाइल की रेंज तुर्की और अजरबैजान तक?
दरअसल, भारत के पास अग्नि श्रेणी की Agni-5 मिसाइल है, जिसकी रेंज 5000 हजार किलोमीटर से अधिक है. कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस मिसाइल की रेंज 8 हजार किमी तक भी जा सकती है. अब बात करें तो तुर्की और अजरबैजान की, तो ये दोनों ही मुल्क इस मिसाइल की रेंज में आते हैं. तुर्की की दूरी भारत से 4628 किलोमीटर है. जबकि अजरबैजान मात्र 2900 किमी दूर है.

Agni-5 मिसाइल की क्या खूबियां हैं?
- अग्नि मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर से अधिक है.
- अग्नि-5 मिसाइल की स्पीड 29,401 किलोमीटर प्रति घंटा है.
- दावा है कि इस मिसाइल की स्पीड आवाज की रफ्तार से भी से 24 गुना ज्यादा है.
- ये मिसाइल छोटे परमाणु बम और बड़े थर्मोन्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है.

तुर्की और अजरबैजान से क्यों नाराज भारतीय?
दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर अपना जंगी जहाज भेज दिया. हालांकि, उसने दावा किया कि जहाज का आना रूटीन का हिस्सा है, इससे तनाव का लेनदेन नहीं है. बाद में पाक ने तुर्की के दिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया. इसी तरह अजरबैजान ने भी पाक का समर्थन किया और पाक पर भारतीय सेना की कार्रवाई को गलत बताया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़